featured यूपी

हाथरसः नहर में बह रही थी नकली देशी शराब, ग्रामीण देखकर हुए हैरान

हाथरसः नहर में बह रही थी नकली देशी शराब, ग्रामीण देखकर हुए हैरान

हाथरसः जिले की पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने नकली देशी शराब का जखीरा बरामद किया है। हसायन कोतवाली क्षेत्र के बस्तोई गांव के पास ग्रामीणों ने शनिवार को देशी शराब की बोतलों को बहते हुए नहर में देखा। ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने पहुंचकर नहर में बह रही शराब की बोतलों को कट्टे में भरकर बाहर निकाला।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह नकली शराब अलीगढ़ की ओर से बहकर आ रही थी। पुलिस ने इस मामले का मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा को रविवार सुबह बुलंदशहर बॉर्डर पर गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अलीगढ़ की हजारा नदी में जहरीली देशी शराब के क्वार्टर फेंकने का मामला काफी सुर्खियों में रहा। माना जा रहा है कि यह शराब की बोतलें उसी नदी से बहकर आ रही थीं।

वहीं इस पूरे मामले में अलीगढ़ पुलिस ने आसपास के जिलों को अलर्ट जारी किया है। उन्होंने कहा है कि जहरीली शराब की बोतलें जवा क्षेत्र के हजारा नहर में फेंकी गई हैं। अंदेशा यह भी है कि हजारा नदी में अवैध शराब की बोतल बहकर आसपास के जिलों में जा सकतीं हैं। जिससे वहां पर पुनः हादसा होने की संभावना है।

गौरतलब है कि हाथरस पुलिस ने 5 जून की दोपहर को करीब 530 क्वार्टर बोतलें बरामद की हैं। अलीगढ़ की तरफ से नहर में बहते हुए आई इन बोतलों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं आबकारी विभाग की टीम ने इन बोतलों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है।

Related posts

अज्ञात शव और पोस्टमॉर्टम के बीच की वो प्रक्रिया, जिसे आप जानना चाहेंगे!

Shailendra Singh

उत्तर प्रदेश की पुलिस बनी भू माफिया : हरदोई

Arun Prakash

बेटे की शादी से पूर्व फ्लोरिश इंडिया के निदेशक ने की बांके बिहारी की पूजा

Trinath Mishra