featured वायरल

जानिए हैलमेट न पहनने पर किस देश के पीएम का कटा चालान

Hun sen जानिए हैलमेट न पहनने पर किस देश के पीएम का कटा चालान

नई दिल्ली। क्या आपने कभी सुना है कि किसी देश के प्रधानमंत्री का भी चालान कट सकता है। अगर नहीं तो अब सुन लीजिए हम बात कर रहे हैं कंबोडिया की जहां के प्रधानमंत्री हुन सेन सड़कों पर बाइक की सवारी के लिए नुकले तो हेलमेट पहनना ही भूल गए। इसके लिए उन्हें जुर्माना चुकाना पड़ा।

Hun sen

कंबोडिया के प्रधानमंत्री ने अपनी इस गलती के लिए न केवल सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी ब्लकि चालान भी जमा कराया।

यातायात पुलिस अधिकारी ने हुन सेन द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए 18 जून को कोन्ह कोंग प्रांत में 15,000 रियाल (3.75 डॉलर) का जुर्माना लगाने के लिए चालान काटा। पीएम ने देश के ट्रैफिक पुलिसवालों की भी तारीफ की कि उन्‍होंने उनके पद को देखते हुए भी चालान करने का फैसला किया।

हुन सेन ने अपने सभी समर्थकों से भी अपील की है कि इस घटना के लिए पुलिस की निंदा नहीं की जाए, बल्कि इसे कानून का पालन करने के लिए एक उदाहरण की तरह लिया जाए।

Related posts

यूपी ATS के हाथ लगी बड़ी सफलता, इकोनॉमिक फ्रॉड का खुलासा कर 14 को किया गिरफ्तार

Aman Sharma

जम्मू कश्मीर में दो दिवसीय मुद्दे पर बोले राजनाथ सिंह, ‘बाधाओं के बावजूद कश्मीर में स्थायी शांति के लक्ष्य से नहीं भटकेंगे’

rituraj

न्यूजीलैंड में जान गंवाने वाले युवक के परिजनों ने विदेश मंत्री से लगाई गुहार

Breaking News