बिज़नेस भारत खबर विशेष

जानिए: जीएसटी लागू होने के बाद कैसी होगी इस साल की दिवाली

GST and diwali

नई दिल्ली। इस साल की दिवाली पर लोगों को अपनी जेबें ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। जीएसटी लागू होने के बाद ये लोगों की पहली ऐसी दिवाली है जिसे मनाने के लिए उन्हें हर छोटे-छोटे खर्च को लेकर सोचना पड़ रहा है। क्योंकि इस साल बाजार में पटाखों के साथ-साथ सजावट के समानों के दाम भी काफी बढ़ गए हैं। इस साल जीएसटी की वजह से ग्राहक और कारोबारी दोनों से दिवाली का मजा छीन लिया है। लोगों को दिवाली पर पटाखें और सजावट का सामान खरीदने के लिए 100 बार सेचना पड़ रहा है। इस साल जीएसटी ने सभी के लिए दिवाली का मजा किरकिरा कर दिया है। अगर इस साल आप बाजार में गिफ्ट और पूजा की सामाग्री खरीदने जा रहे हैं तो पिछले साल के मुकाबले इस साल अपने बजट को बढ़ा कर जाए।

GST and diwali
GST and diwali

बता दें कि पिछले साल के मुकाबले इस साल अलग-अलग सामनों के अलग-अलग दामों को लेकर कारोबारी भी परेशान हैं। अगर इस साल आप मोमबत्ती खरीदनी है तो पिछले साल के मुकाबले 5 फीसदी की बजाय 12 फीसदी जीएसटी देनी होगी। वहीं अगर आप भगवान की आरती के लिए कपूर पर 18 फीसदी जीएसटी देना होगा। जबकि भगवान की नई मूर्ति 28 फीसदी जीएसटी देना होगा। इतना ही नहीं पिछले साल के मुकाबले पटाखों के दाम दो गुना से लेकर पांच गुना तक बढ़ गए हैं।

diwali 2 जानिए: जीएसटी लागू होने के बाद कैसी होगी इस साल की दिवाली

वहीं जीएसटी आपकी मिठाई का स्वाद भी फीका कर रहा है। बाजार में कई मिठाईयों के दाम बढ़ गए हैं। ऐसे में दिवाली में रोशनी जलाना हो, पटाखे फोड़ना हो या दोस्तों रिश्तेदारों में मिठाई बांटना हो सभी तरह से आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी होगी। जीएसटी की वजह से इस साल की दिवाली काफी फीकी पड़ गई है लोग अपनी मर्जी से न तो खरीदारी कर पा रहे हैं और न ही घरों की सजावट कर पा रहे हैं। इतना ही नहीं इस साल जीएसटी की वजह से लोग अपनी मर्जी से गिफ्ट भी नही खरीह पा रहे हैं।

diwali 3 जानिए: जीएसटी लागू होने के बाद कैसी होगी इस साल की दिवाली

Related posts

सांस्कृतिक उत्सव विराट के आयोजकों को एमसीडी का नोटिस

Trinath Mishra

प्रधानमंत्री ने गुरु नानक देव के मूल्यों को बनाए रखने का किया आह्वान

Trinath Mishra

चीन में अपना ही गर्भनाल क्यों खा रहीं औरतें?, गर्भनाल-मर्दानगी का क्या है कनेक्शन?

Mamta Gautam