धर्म

चैत्र नवरात्र से जुड़े हर सवाल का जवाब -जाने

mohini 00000 3 चैत्र नवरात्र से जुड़े हर सवाल का जवाब -जाने

नई दिल्ली। चैत्र नवरात्र आने वाले हैं और हर कोई इसे लेकर काफी उत्साहित हैं और नवरात्रों की तैयारियों में जोरशोर से लगे हुए है आज हम आपके लिए चैत्र नवरात्र को लेकर एक विशेष पैकेज लेकर आए हैं जिसमें चैत्र नवरात्र को लेकर आपके सारें सवालों का जवाब दिया जाएं कि क्यो मनातें हैं हम चैत्र नवरात्र, कैसे मिलता हैं इसका उचित फल , क्या और कैसे करना चाहिए इन दिनों में पूजा, क्या ना करें ऐसा जिससे मां ना हो आपसे नाराज तमाम सवालों के जवाब आज हम आपके लिए लेकर आए हैं हमारें इस पैकेज को आप अंत तक पढ़े जिससे सही और सटीक जानकारी आप तक हम पहुंचा सकें।

लोगों ने चैत्र नवरात्र की तैयारियां शुरू कर दी हैं।  नवरात्रों में मां कें नों रुपों की पूजा की जाती हैं जिसे लोग बड़ी ही श्र्दा और सुमन से करते हैं। नवरात्र के नौं दिन लोग मां को अलग अलग  तरह से खुश करते हैं कोई मां को व्रत रखकर खुश करता हैं तो कोई दान पुण्य कर मां को खुश करने की कोशिश करता हैं

चैत्र नवरात्र होते है पूजा के लिए श्रेष्‍ठ

नवरात्र के पावन दिन साल में दो बार आते हैं कहते हैं कि चैत्र नवरात्र पूजा और अनुष्ठान-साधना के लिए सबसे सही होते हैं अनुष्ठान-साधना का श्रेष्ठ मुहूर्त है चैत्र नवरात्र। शरद ऋतु के समान वसंत ऋतु में भी शक्ति स्वरूपा दुर्गा की पूजा की जाती है। इसी कारण इसे वासंतीय नवरात्र भी कहते हैं। दुर्गा गायत्री का ही एक नाम है। अत: इस नवरात्र में विभिन्न पूजन पद्धतियों के साथ-साथ गायत्री का लघु अनुष्ठान भी विशिष्ट फलदायक होता है। चैत्र शब्द से चंद्र तिथि का बोध होता है। सूर्य के मीन राशि में जाने से, चैत्र मास में शुक्ल सप्तमी से दशमी तक शक्ति आराधना का विधान है। चंद्र तिथि के अनुसार, मीन और मेष इन दो राशियों में सूर्य के आने पर अर्थात चैत्र और वैशाख इन दोनों मासों के मध्य चंद्र चैत्र शुक्ल सप्तमी में भी पूजन का विधान माना जाता है। यह काल किसी भी अनुष्ठान के लिए सर्वोत्तम कहा गया है। माना जाता है कि इन दिनों की जाने वाली साधना अवश्य ही फलीभूत होती है।

mohini 00000 3 चैत्र नवरात्र से जुड़े हर सवाल का जवाब -जाने

क्यो मनाते हैं चैत्र नवरात्र

हिंन्दु कैलेंडर के अनुसार चैत्र नवरात्र साल की शुरूआत से शुरू होते हैं जिन्हें लोग  मां की अराधना कर बिताते हैं और मानते हैं कि साल की शुरूआत के दिन अगर मां की कर्पा रहती हैं तो पूरें साल मां अपनी छाया उनपर बनाए रखती हैं इसलिए लोग साल की शुरूआत मां के आशीर्वाद के रुप में करते हैं।

क्यो होती हैं पहले दिन मां दुर्गा की पूजा

नवरात्र‍ि में मां दुर्गा के नौ रूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघंटा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। ऐसी मान्‍यता है कि इन नौ दिनों के दौरान मां दुर्गा धरती पर ही रहती हैं। ऐसे में बिना सोचे-समझे भी यदि किसी शुभ कार्य की शुरुआत की जाए तो उस पर मां की कृपा जरूर बरसती है और वह कार्य सफल होता है।

ऐसी मान्‍यता है कि चैत्र नवरात्र‍ि के पहले दिन मां दुर्गा का जन्‍म हुआ था और मां दुर्गा के कहने पर ही ब्रह्मा जी ने सृष्‍ट‍ि का निर्माण किया था। इसीलिए चैत्र शुक्‍ल प्रतिपदा से हिन्‍दू वर्ष शुरू होता है। नवरात्र‍ि के तीसरे दिन भगवान विष्‍णु ने मत्‍स्‍य रूप में जन्‍म लिया था और पृथ्‍वी की स्‍थापना की थी इसलिए पहले दिन की शुरूआत मां दुर्गा के आशीर्वाद से होती हैं।

कब और कैसे करना चाहिए पूजन

यदि कोई साधक प्रतिपदा से पूजन न कर सके तो वह सप्तमी से भी आरंभ कर सकता है। इसमें भी संभव न हो सके, तो अष्टमी तिथि से आरंभ कर सकता है। यह भी संभव न हो सके तो नवमी तिथि में एक दिन का पूजन करना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार, वासंतीय नवरात्र में बोधन नहीं किया जाता है, क्योंकि वसंत काल में माता भगवती सदा जाग्रत रहती हैं। नवरात्र में उपवास एवं साधना का विशिष्ट महत्व है। साधना समर के साहसी साधक प्रतिपदा से नवमी तक जल उपवास या दुग्ध उपवास से गायत्री अनुष्ठान संपन्न कर सकते हैं। यदि साधक में ऐसा साम‌र्थ्य न हो, तो नौ दिन तक अस्वाद भोजन या फलाहार करना चाहिए। किसी कारण से ऐसी व्यवस्था न बन सके तो सप्तमी-अष्टमी से या केवल नवमी के दिन उपवास कर लेना चाहिए। अपने समय, परिस्थिति एवं साम‌र्थ्य के अनुरूप ही उपवास आदि करना चाहिए।

 गायत्री मंत्र का विशेष महत्‍व

जप में गायत्री मंत्र का भावपूर्ण अनुष्ठान करना चाहिए।इन दिनों दुर्गासप्तशती का पाठ करना चाहिए। देवी भागवत में इसकी बड़ी महिमा बताई गई है। आत्मशुद्धि और देव पूजन के बाद गायत्री जप आरंभ करना चाहिए। जप के साथ-साथ सविता देव के प्रकाश का, अपने में प्रवेश होता हुआ अनुभव करना चाहिए। सूर्या‌र्घ्य आदि अन्य सारी प्रक्रियाएं उसी प्रकार चलानी चाहिए, जैसे दैनिक साधना में चलती हैं। अनुष्ठान के दौरान यह कोशिश करनी चाहिए कि पूरे नौ दिन जप संख्या नियत ढंग से पूरी करनी चाहिए। ध्यान रखना चाहिए कि उसमें व्यवधान कम से कम पड़े।

कन्याओ को जरूर करना चाहिए पूजन

कुमारी पूजन नवरात्र अनुष्ठान का प्राण माना गया है। कुमारिकाएं मां की प्रत्यक्ष विग्रह हैं। प्रतिपदा से नवमी तक विभिन्न अवस्था की कुमारियों को माता भगवती का स्वरूप मानकर वृद्धिक्रम संख्या से भोजन कराना चाहिए। वस्त्रालंकार, गंध-पुष्प से उनकी पूजा करके, उन्हें श्रद्धापूर्वक भोजन कराना चाहिए। दो वर्ष की अवस्था से दस वर्ष तक की अवस्था वाली कुमारिकाएं स्मार्त रीति से पूजन योग्य मानी गई हैं। भगवान व्यास ने राजा जनमेजय से कहा था कि कलियुग में नवदुर्गा का पूजन श्रेष्ठ और सर्वसिद्धिदायक है।

नियमों का पालन करने से मिलता हैं लाभ

तप-साधना एवं अनुष्ठान प्रखर तभी बनते हैं, जब उसमें सम्यक उपासना के साथ साधना और आराधना के कठोर अनुशासन जुड़े हों। नवरात्र के दिनों में इन्हें अपनाने वाले की अनुभूति अपने आप ही इसकी सत्यता बखान कर देगी। प्रयोग के अंतिम दिन साधक को पूर्णाहुति के रूप में हवन का विशेष उपक्रम करना चाहिए। हवन की प्रत्येक आहुति के साथ मन में यह भावना लानी चाहिए कि वैयक्तिक, सामाजिक तथा राष्ट्रीय आपदाएं इस समवेत ऊर्जा से ध्वस्त हो रही हैं। माता गायत्री की कृपा से समूचे राष्ट्र में उज्ज्वल भविष्य की सुखद संभावना साकार हो रही है। इस प्रक्रिया से चैत्र नवरात्र की साधना सफल और सुखद संभव हो सकती है।

तो आप भी मां को खुश करने में लग जाएं और आने वाला चैत्र नवरात्र में अनुष्ठान-साधना से मां को खुश करने की कोशिश करें नवरात्र के पावन दिनों में हम लिए लेकर आएंगे कुछ ऐसे विशेष आर्टिकल तो आप उन्हें पढ़ना बिल्कुल मत भूलिएंगा।

Related posts

इन राशि के लोग करते है सबसे ज्याद खर्चा-कहीं आप भी तो नहीं

mohini kushwaha

कोरोना के बीच घरों में रहकर रखें रमजान और घरों में ही पढ़ें नमाज-मौलाना अरशद मदनी..

Mamta Gautam

जानिए आखिर ईसाई समुदाय क्यों मनाता है गुड फ्राइडे….

lucknow bureua