लाइफस्टाइल

अगर आपके भी कपड़ों से हो जाती है खूशबू गायब तो अब नहीं होगी, बस आपको करना होगा ये काम..

paseena 1 अगर आपके भी कपड़ों से हो जाती है खूशबू गायब तो अब नहीं होगी, बस आपको करना होगा ये काम..

पसीने की वजह से अकसर लोगों के शरीर से गंध आना शुरू हो जाती है। जिससे बचने के लिए वो परफ्यूम या फिर किसी डिओ का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बढ़ती गर्मी की वजह से ये परफ्यूम कपड़ों से जल्दी उड़ जाता है।

paseena 2 अगर आपके भी कपड़ों से हो जाती है खूशबू गायब तो अब नहीं होगी, बस आपको करना होगा ये काम..
और बाद में वो ही अजीब गंदी सी स्मैल आने लगती है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूर नहीं है। आज हम आपके लिए लेकर आये हैं। कुछ ऐसे उपाये जिन्हें अजमाकर आप कपड़ों से गायब होती परफ्यूम की खूशबू से को बचा सकते हैं।

1-परफ्यूम को बहुत सारे लोग कलाई पर लगाते हैं, लेकिन अगर आप इसे कोहनी के अंदर लगाएंगे तो यह लंबे समय तक टिकता है। क्योंकि कोहनी के अंदर हीट उत्पन्न होती है जिस वजह से परफ्यूम लंबे समय तक नहीं उड़ता।

2- आप परफ्यूम को कान के पीछे भी लगा सकते हैं। कान का ये हिस्सा ऑयली होता है जिसते चलते यहां से परफ्यूम जल्दी नहीं उड़ता।

3-अगर आप चाहते हैं कि आपके पूरे शरीर से खूशबू आये तो आप पेट की नाभि पर परफअयूम लगा सकते हैं। नाभि पर परफ्यूम लगाने से पूरा शरीर महक उठता है।

4- जहां तक हो सके किसी अच्छी कंपनी और हल्की खूशबू वाला ही परफ्यूम इस्तेमाल करें। इसके दो फायदें होते हैं । एक तो इसकी खूशबू किसी को इरिटेट नहीं करेगी दूसरा पूरा दिन आप फ्रेश-फ्रेश फिल करेंगे।

5-पसीनें की गंध सबसे ज्यादा बगलों से आती है। इसलिए बेहतर होगा आप पूरे शरीर पर खूशबू न लगाकर बगलों पर लगाएं। और नहाते समय इस हिस्से को साफ रखें।

https://www.bharatkhabar.com/avoid-common-diseases-in-summer/
तो देखा आपने आप कुछ टिप्स अजमाकर पसीने की गंध से हारत पा सकते हैं।

Related posts

जीनिए: इस साल और पिछले साल का दिवाली पर फिल्मों का धमाल

Rani Naqvi

Skin Care Benefits Of Milk:ये ख़ास दूध देगा आपके चेहरे पर गोल्डन ग्लो, जानें इसके स्कीन बेनिफिट

Nitin Gupta

पनीर असली है या नकली, इस टिप्स से 2 मिनट में पता लगाएं

Aditya Mishra