लाइफस्टाइल featured

ऐसे करें सुबह नाश्ते की शुरूआत और तेजी से घटाएं वजन

ऐसे ब्रेकफास्ट से घटाएं वजन ऐसे करें सुबह नाश्ते की शुरूआत और तेजी से घटाएं वजन

नई दिल्ली।  हममें से ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपना सुबह का नाश्ता नहीं करते, वजह चाहे कोई भी हो ऐसा करना हमारी सेहत के लिए ठीक नहीं। पुराने समय में कहा भी जाता था कि नाश्ता एक राजा की तरह, दोपहर का खाना एक राजकुमार की तरह और रात का खाना एक गरीब की तरह खाना चाहिए। यदि आप दिन भर अपने आपको ऊर्जावान बनाए रखना चाहते हैं या वजन कम करना चाहते हैं तो हैल्दी नाश्ता करना बहुत ही जरूरी है।

ऐसे करें सुबह नाश्ते की शुरूआत और तेजी से घटाएं वजन
ऐसे करें सुबह नाश्ते की शुरूआत और तेजी से घटाएं वजन

लेकिन अधिकांश लोग यह गलती कर देते हैं उन्हें लगता है हम कम खाएँगे तो वजन कम होगा। पर ऐसा नहीं होता, सुबह का नाश्ता न करने से एक तो ऊर्जा का स्तर कम हो जाता है और थकान जल्दी महसूस होने लगती है, दूसरा वजन कम होने की जगह उल्टा बढ़ने लगता है।

सेब

सेब एक ऐसा फल है जिसमें फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है। सुबह खाली पेट एक सेब खाने से पेट की चर्बी तेजी से कम होती है। साथ ही शरीर का वजन भी कम होता है। सेब में भरपूर एंटि ओक्सीडेंट्स और पोषक तत्व पाये जाते हैं जो शरीर को पोषण प्रदान करते हैं।

ग्रीन टी

ग्रीन टी में एंटि ओक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में पाये जाते हैं। ये वजन कम करने के साथ शरीर को कई बीमारियों से भी बचाते हैं। ग्रीन टी पीने से शरीर का मेटाबोलिज्म तेज होता है जिससे शरीर में इकट्ठा चर्बी तेजी से कम होती है।

दही

दही वजन घटाने के लिए एक सर्वोत्तम और हैल्दी नाश्ता है। इसमें पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन और कैल्शियम पाया जाता है जिससे पूरा दिन शरीर में एनर्जी रहती है और यह कैलोरी घटाने में भी मदद करता है। यदि आप वजन कम करना चाहते हैं तो नाश्ते में कम कैलोरी युक्त दही जरूर शामिल करें।

दलिया

दलिये में फाइबर और अन्य पोषक तत्व बहुतायत में पाये जाते हैं। इसमें उपस्थित फाइबर वजन को कम करने में मदद करता है। इससे पेट के अधिक समय तक भरे रहने का अहसास रहता है, जिससे जल्दी- जल्दी भूख नहीं लगती है। इस कारण यह शरीर की चर्बी को भी कम करने में मदद करता है।

अमरूद

अमरूद एक ऐसा फल है जिसमें प्रोटीन काफी अधिक मात्रा में पाया जाता है, साथ ही यह फाइबर और विटामिन-सी से भरपूर होता है। इसमें कैलोरी काफी कम मात्रा में होती है। नाश्ते में एक कटोरी कटे हुए अमरूद लेने से शरीर को पर्याप्त ऊर्जा तो मिलती ही है, साथ ही यह वजन कम करने में भी मदद करता है।

स्वीट पोटैटो

इसमें काफी मात्रा में फाइबर पाया जाता है। जिस कारण यह धीरे – धीरे शरीर में अवशोषित होता है और लंबे समय तक भूख के अहसास को पैदा नहीं होने देता। इसके अलावा इसमें विटामिन्स और कई तरह के मिनरल्स भी काफी मात्रा में पाये जाते हैं। जिससे यह शरीर को पर्याप्त पोषण तो देता ही है, साथ ही वजन कम करने में भी सहायक होता है।

ये भी पढ़ें:-

चाय  नाश्ता कराना BJP प्रत्याशी पर पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज

Related posts

चौथे चरण का आज थमेगा प्रचार, मोदी सहित राहुल करेंगे चुनावी सभा

shipra saxena

उत्तराखंड:  देहरादून में अरविंद केजरीवाल ने लगाई वादों की झड़ी, किए ये बड़े वादे 

Rahul

सोने-चांदी के मूल्यों में गिरावट,दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 32070 रुपए प्रति 10 ग्राम

mahesh yadav