लाइफस्टाइल

दो दिन में जिद्दी बच्चे को ऐसे सुधारें..

ziddi 1 दो दिन में जिद्दी बच्चे को ऐसे सुधारें..

आपने अकसर ऐसे बच्चे देखे होंगे जो कि, बेहद जिद्दी होते हैं। शायद आप भी अपने बचपन में भी ऐसे रहें हो। लेकिन जिद अगर बचपन तक रहे तो ठीक रहती है। अगर ये ही जिद बड़े होने तक बनी रहे तो मुसीबत बन जाती है।
इस बात की चिंता अकसर माता-पिता करते है। शायद यही कारण हैं कि, वो बच्चों की गंदी आदत छुड़ाने के लिए उसे मार-पीट भी देते हैं।

ziddi 2 दो दिन में जिद्दी बच्चे को ऐसे सुधारें..
उन्हें लगता है कि, बच्चे को मारने से वो सुधर जाएगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है। बच्चे को मारने से वो और भी ज्यादा जिद्दी हो जाता है।

इसलिए आज हम आपके के लिए कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं। जिसे अजमाकर आप चंद दिनों में ही बच्चों के अंदर से जिद्द की आदत छुड़ा सकते हैं।

1-बच्चों से कभी बहस न करें
अगर आपका बच्चा आपसे बहस करता है या फिर कुछ गलत बोलता है। ऐसे बच्चे से बहस न करें बल्कि उसकी बात समझने की कोशिश करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके बच्चे के अंदर से काफी हद तक जिद निकल जाएगी।

2-जबरदस्ती न करें
बच्चे पर कभी भी अपनी जोर जबरदस्ती नहीं अजमानी चाहिए। क्योंकि इससे बच्चा और भी ज्यादा उग्र होता है। इसलिए अगर आपको अपनी कोई बात बच्चे से मनवानी है तो उसे समझाएं। उसके बाद अपनी बात मनवाएं।

3-बच्चों को समझाने की कोशिश करें
कई बार बच्चे दूसरे बच्चों को देखकर जिद पकड़ लेते हैं। अगर आपका बच्चा भी ऐसा करता है तो उस उस चीज से अच्छा विकल्प देकर शांत कराने की कोशिश करें।

4-गुस्से में भूलकर भी न करें पिटाई
अगर आप गुस्से में हैं और इस दौरान आपका बच्चा जिद कर रहा है तो अपने गुस्से को शांत करते हुए उस समझाएं न की पिटाई करें। आपका बच्चे को मारना उसे और भी ज्यादा उग्र कर सकता है।

5-शांत रहे
बच्चे की जिद के सामने पहले खुद शांत होना सीखेगा अगर आप भी बच्चे के सामने चिल्लाएंगे तो वो और भी ज्यादा बिगड़ेगा। और आपका ऐसा करना उसे मुसीबत में डाल देगा।

6-बच्चों को प्यार करें
अगर आपका बच्चा बहुत ही ज्यादा रोता है परेशान करता है तो उसकी हर बात को प्यार से सुनें और हंसी से ही जवाब दें। ऐसा करने से आपका बच्चा चिल्लाना छोड़ देगा।

7-बच्चों के साथ खेले
अगर आप बच्चों से साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हैं तो यकीन मानिए वो कभी भी किसी बात की आपसे जिद नहीं करेगा। बच्चे अकसर वो ही बिगड़ते हैं जिन्हें मां-बाप ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं। इसलिए अपने बच्चे को ज्यादा से ज्यादा समय दें।

https://www.bharatkhabar.com/how-to-make-perfume-longer/
तो देखा आपने रोत -जिद्दी बच्चे को शांत कराना कितना आसान हैं। बस बच्चे को समझे और फिर समझाएं। ऐसा करके आप अपने बच्चे की बड़ी से बड़ी जिद्द चंद दिनों में खत्म कर सकते हैं।

Related posts

बालों की अच्छी सेहत के लिए करें नारियल के तेल का इस्तेमाल, ये हैं फायदे

Aman Sharma

आप भी लगातार कंप्यूटर पर बैठकर करते हैं काम, तो इन बातों का रखें ध्यान , हो सकती है परेशानी

Rahul

प्रेग्नेंसी के बाद श्वेता तिवारी ने पाया परफेक्ट फिगर, देखें हॉट तस्वारें

Saurabh