featured देश यूपी

Whatsapp पर Fake News फैलने से रोकें, अपनाएं ये 5 तरीके

Whatsapp पर Fake News फैलने से रोकें, अपनाएं ये 5 तरीके

लखनऊः कोरोनाकाल में लगे लॉकडाउन में लोग घर में बैठकर सारा वक्त सोशल मीडिया पर बीताते हैं। ऐसे में कई तरह की फर्जी खबरें बिना किसी जांच-पड़ताल के लोग किसी को भी भेज देते हैं। देश में बढ़ रहे मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं में फर्जी खबर एक अहम किरदार निभाती है। ऐसे में अब  सवाल ये पैदा होता है कि हम फर्जी खबर की पहचान कैसे करें, तो जवाब भी आपको इसी खबर में मिलोगा। हम आपको आज कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप किसी भी व्हाट्सअप मैसेज, लिंक या दावे की असलियत पहचान पायेंगे।

गूगल चेक जरुर करें

सबसे पहले अगर आपको लगता है कि आपके पास आया मैसेज फेक है तो उसकी सत्यता की पुष्टि करने के लिए गूगल चेक करें। इतना ही नहीं, किसी भरोसेमंद सोर्स पर भी उसकी सच्चाई जांचे। इससे आप फर्जी मैसेज को आगने भेजने से बच जायेंगे।

गलत तथ्य मैसेज को आगे न भेजें

कई बार हमारे पास ऐसे मैसेज आते हैं, जिनमें गलत तथ्य और स्पैलिंग मिस्टेक होती है। इस तरह के मैसेज को तुरंत डिलीट कर दें। इससे आप फर्जी खबर फैलने से रोक पायेंगे।

वीडियो और फोटो की पुष्टि करें

आजकल लोग फोटो और वीडियो की काट-छाट कर फेक न्यूज तैयार कर आगे भेजते हैं। अगर आपके पास भी ऐसा कुछ आता है तो सबसे पहले आप उसे गूगल और यूट्यूब पर चेक कर लें।

स्पैलिंग मिस्टेक वाले लिंक ओपन न करें

व्हाट्सएप पर अगर आपको कोई लिंक भेजता है, तो उसपर खास ध्यान देने की जरुरत है। अगर लिंक में स्पैलिंग मिस्टेक है, तो लिंक फर्जी होगा। ऐसे लिंक पर क्लिल न करें, वरना आपके फोन की जानकारी लीक हो सकती है। साथ ही आपका फोन भी हैक किया जा सकता है।

PIB फैक्ट-चेक की मदद लें

आप अपने मैसेज की गुणवत्ता जानने के लिए PIB फैक्ट चेक की मदद ले सकते हैं। यहां पर आपको उन मैसेज की जानकारी मिलेगी जो हाल ही में व्हाट्सअप पर फर्जी वायरल हुए थे।

Related posts

बीजेपी 14 अगस्त को पूरे प्रदेश में मनाएगी ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’

Rahul

बेटा किसी का हो, मनमानी नहीं चलेगी: PM मोदी ने आकाश से जुड़े मामले पर कहा

bharatkhabar

7 साल बाद ‘अपना घर’ आश्रम में मिली पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी की लापता बहन, दौड़े-दौड़े पहुंचे भईया और भतीजा

Aman Sharma