बिज़नेस साइन्स-टेक्नोलॉजी

SMS और मिस्ड कॉल के माध्यम से कैसे चेक करें EPF बैलेंस, जानें पूरी प्रक्रिया

epfo SMS और मिस्ड कॉल के माध्यम से कैसे चेक करें EPF बैलेंस, जानें पूरी प्रक्रिया

टेक्नोलॉजी की बदौलत कोविड-19 महामारी के समय में अब घर से ही बहुत सारी वित्तीय और बैंकिंग गतिविधियां की जा सकती हैं। अब आपको रूटीन कामों के लिए अलग-अलग वित्तीय संस्थानों में जाने की जरूरत नहीं है। सरल चरणों में, आप अपने फोन या लैपटॉप पर अपने ईपीएफ खाते का बैलेंस सिर्फ दो मिनट में चेक कर सकते हैं।

एसएमएस के माध्यम से ईपीएफ खाता शेष की जांच कैसे करें

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस के तौर पर EPFOHO UAN LAN 7738299899 पर भेजें। एक बार एसएमएस सफलतापूर्वक भेजे जाने के बाद आपके ईपीएफ अकाउंट बैलेंस सहित आपके ईपीएफ अकाउंट के बारे में जानकारी आ जाएगी।

आप बस अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।

आपको अपने ईपीएफ अकाउंट डिटेल्स के बारे में एक एसएमएस मिलेगा जिसमें आपका ईपीएफ अकाउंट बैलेंस भी शामिल होगा।

-अपने ईपीएफ अकाउंट बैलेंस और अन्य डिटेल्स चेक करने के लिए आप ईपीएफओ के मेंबर पासबुक पोर्टल पर भी लॉग इन कर सकते हैं। लॉग इन करने के लिए आपको अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) चाहिए।

या तो ईपीएफ पासबुक पोर्टल (https://passbook।epfindia।gov।in/MemberPassBook/Login) पर जाएं या फिर आप मेंबर ई-सेवा पोर्टल (https://unifiedportal-mem।epfindia।gov।in/memberinterface/) का भी इस्तेमाल करते हुए इसी लिंक को एक्सेस कर सकते हैं।

एक बार पासबुक पोर्टल पर होने के बाद अपना यूएएन और पासवर्ड डालें।

ईपीएफ पासबुक पोर्टल पर लॉगइन करने के बाद “डाउनलोड/देखें पासबुक” पर क्लिक करें और आपको अपनी पासबुक पर ले जाया जाएगा

Related posts

टैक्स प्रणाली में बदलाव के एक साल पूरे, 1 जुलाई 2018 ‘जीएसटी दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा

mahesh yadav

श्रमिकों की विभिन्न योजनाओं को प्रभावी बनाने के लिए श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष ने की अहम बैठक

Trinath Mishra

क्रिप्टोकरेंसी की मार्केट में आज आई तेजी, बिटकॉइन 3.27 लाख और इथीरियम 15 हजार रुपए से ज्यादा उछला

Rahul