featured साइन्स-टेक्नोलॉजी

हवा में कोरोना वायरस कितनी देर ही रह सकता है सक्रिय, जानें पूरी सच्चाई

corona death हवा में कोरोना वायरस कितनी देर ही रह सकता है सक्रिय, जानें पूरी सच्चाई

कोरोना वायरस के हवा में सक्रिय रहने को लेकर लोगों के मन में काफी संशय की स्थिति है। हालांकि अमेरिका के नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ हेल्‍थ में NIAID के शोध में ये पाया गया कि ये वायरस हवा में भी काफी देर तक सक्रिय रह सकता है। और स्‍वस्‍थ व्‍यक्ति के सांस लेने पर वो भी संक्रमित हो सकता है।

हवा में 3 घंटे तक सक्रिय रहता है वायरस

शोध के मुताबिक कोरोना से संक्रमित व्‍यक्ति खांसकर या छींककर हवा को भी संक्रमित कर सकता है। इससे ये वायरस हवा में एक से दूसरे व्‍यक्ति में फैल सकता है। दरअसल विशेषज्ञों ने एक एरोसोल को अलग करने के लिए एक उपकरण का उपयोग किया। जिसने खांसी या छींक की वजह से छोटी बूंदों की डुप्‍लीकेट ड्रॉपलेट बनाई। इसके बाद पड़ताल में पाया कि हवा में ये वायरस 3 घंटे तक सक्रिय रहकर और लोगों को संक्रमित कर सकता है।

शोध के मुताबिक किसी संक्रमित व्‍यक्ति के छींकने या खांसने से बाहर आए ड्रॉपलेट की वजह से अलग-अलग सतहों पर कुछ घंटों से लेकर कुछ दिन तक सक्रिय रह सकता है। अमेरिकी शोधकर्ताओं ने पाया कि एरोसोल में मौजूद आधे वायरस करीब 66 मिनट के अंदर निष्क्रिय हो जाते हैं।

प्‍लास्टिक-स्‍टील पर 3 दिन सक्रिय रहता है वायरस

एक और शोध के मुताबिक 3 घंटे बाद एरोसोल में केवल 12.5 फीसदी वायरस रह जाते हैं। शोध में पाया गया कि कोरोना वायरस प्‍लास्टिक और स्‍टील पर 3 दिन तक सक्रिय रह सकता है। इसके बाद इन दिनों सतहों को संक्रमित करने वाला वायरस छूने वाले व्‍यक्ति को प्रभावित नहीं कर पाएगा। वहीं, गत्‍ते पर मौजूद कोरोना वायरस एक दिन ही छूने वालों को संक्रमित कर सकता है।

तांबे को सबसे सुरक्षित पाया गया

वैज्ञानिकों ने सबसे सुरक्षित तांबे को पाया। उनके अनुसार तांबे की सतह पर सभी वायरस 4 घंटे बाद ही निष्क्रिय हो जाते हैं। वहीं 46 मिनट में तांबे पर मौजूद वायरस की संख्‍या आधी रह जाती है। स्‍टील पर 5 घंटे 38 मिनट में वायरस की संख्‍या आधी हो जाती है।

Related posts

कल्याण सिंह: पीएम मोदी ने कहा उनके सपनों को पूरा करने में कोई कमीं नहीं होने देंगे

Shailendra Singh

कोरोना को मात देने का लिए अमेरिका ले रहा जादू-टोना का सहारा, खुलासे के बाद निशाने पर आए डोनाल्ड ट्रंप?

Mamta Gautam

गाजियाबाद कोर्ट में घुसा तेंदुआ, लोगों को किया जख्मी, रेस्क्यू करने पहुंचा वन विभाग

Rahul