featured खेल देश

अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में जीती बाज़ी कैसे हार गई टीम इंडिया ?

Asia Cup अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में जीती बाज़ी कैसे हार गई टीम इंडिया ?

नई दिल्ली : अफगानिस्तान के 253 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रविंद्र जडेजा (25) के रूप में अपना अंतिम विकेट गंवाया और पूरी टीम 252 रन पर आउट हो गई.

Asia Cup अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में जीती बाज़ी कैसे हार गई टीम इंडिया ?

लेकिन इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया कि भारत को मैच में कभी पूरी तरह से हावी नहीं होने दिया. अफगानिस्तान ने मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 253 रन बनाए.

आखिरी दो ओवरों का रोमांच:

अंत में रविन्द्र जडेजा ने टीम इंडिया की उम्मीदें बंधाए रखी. भारतीय टीम 48वें ओवर की समाप्ती पर 7 विकेट गंवाकर 240 रन बना चुकी थी. उसे जीत के लिए 12 गेंदों में 13 रनों की दरकार थी. जबकि उसके तीन विकेट बाकी थी.

लेकिन तेज़ गेंदबाज़ आफताब आलम ने 49वें ओवर में पहले कुलदीप यादव और फिर सिद्धार्थ कौल को आउट कर टीम इंडिया को मुश्किल में फंसा दिया. 49वें ओवर से महज़ छह रन आए और भारत के नौ विकेट गिर चुके थे. टीम इंडिया के लिए अच्छी बात ये थी कि रविन्द्र जडेजा अब भी क्रीज़ पर थे और आखिरी ओवर में भारत को सामने 7 रन चाहिए थे.

आखिरी ओवर:

अफगानी कप्तान ने आखिरी ओवर के लिए अपने सबसे सफल गेंदबाज़ रशीद खान को लगाया. लेकिन जडेजा ने ओवर की पहली गेंद खाली करने के बाद दूसरी गेंद को ही चौके के लिए पहुंचाकर भारतीय फैंस के मायूस चेहरे खिला दिए.

इसके बाद जडेजा ने तीसरे गेंद पर सिंगल लिया और स्ट्राइक खलील को दे दी. खलील ने भी जैसे-तैसे सिंगल चुराकर वापस स्ट्राइक जडेजा को लौटा दिया. अब भारत की जीत आसान लग रही थी. भारत को जीत के लिए 2 गेंदों में एक रन चाहिए था. जबकि जडेजा स्ट्राइक पर थे. जडेजा ने आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर पुलशॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधी हवा गई और ज़ादरान ने एक कैच पकड़कर मैच को टाई पर खत्म कर दिया.

Related posts

भारत और ताजिकिस्तान करेंगे अफगानिस्तान की मदद : राष्ट्रपति

Rahul srivastava

सूर्य ग्रहण से पहले आसमान पर दिखे दो सूरज, जानिए क्यों घटि ये घटना?

Mamta Gautam

10% आरक्षण के खिलाफ DMK ने मद्रास हाई कोर्ट में दाखिल की याचिका

mahesh yadav