हेल्थ

आंखों की रोशनी को बढ़ाने के लिये करें ये उपाय, उतर जाएगा चश्मा भी!

eyes आंखों की रोशनी को बढ़ाने के लिये करें ये उपाय, उतर जाएगा चश्मा भी!

आंखें हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग होती हैं ऐसा कहा जा सकता है. जिस तरह से आप नियमित भोजन करके और जिम और एक्सरसाइज करके खुद को स्वास्थ्य और फिट रखते हैं, उसी तरह आपको अपनी आंखों पर भी ध्यान देने की जरूरत है. आंखों को नियमित चेकअप की आवश्यकता होती है ताकि आपकी आई-साइट बेहतर हो सके और आपकी आंखें अन्य बीमारियों से बच सकें और आपकी दृष्टि को नुकसान पहुंचे.

आंखें चेहरे को तो खूबसूरत बनाती ही हैं साथ ही रंग-बिरंगी दुनिया को निहारने में भी मदद करती हैं. इसलिए, आंखों की सही देखभाल करना जरूरी है. वहीं, खराब दिनचर्या, खानपान में पोषक तत्वों की कमी और दूषित वातावरण का आंखों पर बुरा असर पड़ सकता है. इस कारण धुंधला दिखाई देना और रोशनी कम होनी जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं. ऐसी तमाम परेशानियों से बचे रहने के लिए आपको खुद ही अपनी आंखों की केयर करनी होगी. आज हम आपको बनाने जा रहे हैं कि आप कैसे अपनी आंखों की देखभाल कर सकते हैं और अगर अपनी नजर कमजोर हो गई है तो कैसे उसे सुधार सकते हैं.

योगा
आंखों की रोशनी को बरकरार रखने और खोई हुई रोशनी को वापस पाने के लिये योग सबसे उचित विकल्प है. योग ऐसी तकनीक है, जिसे अपनाने पर लगभग हर बीमारी से बचा जा सकता है. आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिये हथेलियों को रगड़ना, पलकें झपकाना, दाएं-बाएं देखना, सामने से दाएं-बाएं देखना, आंखों को गोल-गोल घुमाना, नाक पर देखना, पास और दूर का देखना, योग के साथ-साथ नियमित रूप से पौष्टिक भोजन का सेवन करना भी जरूरी है. अकेले योग से आंखों को स्वस्थ रखना मुश्किल है.

आंखों के लिये क्या खाएं?
हरी सब्जियां
अपनी डाइट में हरी पत्तेदार सब्ज‍ियों को शामिल करें. हरी पत्तेदार सब्ज‍ियों में आयरन की भरपूर मात्रा पायी जाती है, जो आंखों के लिए बहुत ही जरूरी है.
गाजर
गाजर का जूस पीना सेहत के लिए तो अच्छा है ही साथ ही आंखों के लिए भी बहुत फायदेमंद है. रोजाना एक गिलास गाजर का जूस पीने से आंखों पर चढ़ा चश्मा तक उतर सकता है.
बादाम का दूध
सप्ताह में कम से कम तीन बार बादाम का दूध पिएं. इसमें विटामिन ई होता है जो कि आंखों में किसी भी बीमारी से लड़ने के लिए फायदेमंद है.
अंडे
अंडे में अमीनो एसिड, प्रोटीन, सल्‍फर, लैक्‍टिन, ल्‍युटिन, सिस्‍टीन और विटामिन बी2 होता है. विटामिन बी सेल के कार्य करने में महत्‍वपूण होता है.
मछली
मछली में हाई प्रोटीन होता है. मछली आंखों के अलावा बालों के लिए भी बहुत अच्छी होती है.
सोयाबीन
आप अगर नॉन वेज नहीं खाते, तो आप सोयाबीन खा सकते हैं, यह आपकी आंखों के लिए बहुत फायदेंमंद है.

धूप का चश्मा
धूप का चश्मा पहनना उन सबसे जरूरी टिप्स में से एक है, जिसे आप अपनी देखने की शक्ति को सुधारने के लिए बेहतर बना सकते हैं. चश्मा पहनने से आप सूरज से आने वाली 99 से 100 प्रतिशत यूवीए और यूवीबी किरणों को रोक सकते हैं.

आंखों को आराम दें
अपनी आंखों को आराम देने से भी आप अपनी आंखों को होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं. इसमें सबसे बेहतर तरीका है उचित नींद लेना. इसके अलावा आप एक 20-20 नियम भी फॉलो कर सकते हैं. इसका मतलब है कि लैपटॉप पर काम करते हुए हर 20 मिनट बाद आप अपनी लैपटॉप स्क्रीन को देखना बंद कर दें.

Related posts

Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में कोरोना के 3,614 नए केस, 89 मरीजों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

India Corona Update: देश में कोरोना केसों में इजाफा, मिले 7,584 नए मामले, 24 लोगों की मौत

Rahul

देश में जल्द उपलब्ध होगी नाक में डाली जाने वाली वैक्सीन, फेज 3 का ट्रायल पूरा

Rahul