featured दुनिया देश भारत खबर विशेष

कैसे सेना ने किया पूरा ऑपरेशन

indian army jK कैसे सेना ने किया पूरा ऑपरेशन

नई दिल्ली। कहते हैं कि सौ सुनार की एक लोहार की आखिरकार चंद दिनों पहले ही देश के गृहमत्री ने शहीद जवानों की शहादत पर साफ कहा था कि आने वाले दिनों में पाक को इस हरकत का माकौल जबाब दिया जायेगा। आखिरकार एक बार फिर भारत ने अपनी इस कथनी को साबित करते हुए पाक की नौशेरा चौकी को तबाह कर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बीते 9 मई को भारतीय सेना ने यह कार्रवाई की थी जिसमें पाक की 10 चौकिया तबाह हो गई थी।

indian army jK कैसे सेना ने किया पूरा ऑपरेशन

सेना के किया खुलासा
इसके बाद लगातार सेना अग्रिम कार्रवाई की तैयारी में जुटी थी। आखिरकार सेना ने फिर एक बार पाक के आतंकी मंसूबों पर पानी फेरते हुए 20-21 मई को नौगामा सेक्टर में पाक के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया । मंगलवार को सेना की ओर से एक प्रेस कॉनफ्रेंस में इस बात का खुलासा किया गया। इस मामले में 30 सेकेंड का सेना की ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया है।

कैसे की गई कार्रवाई
भारत में नौशेरा सेक्टर पर LoC के पास पाकिस्तानी पोस्टों को 105 एमएम रीकॉलेस गनों और 105 एमएम लाइटो फिल्ड गनों से फायरिंग कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। भारतीय सेना ने सीमा पार से हो रही लगातार घुसपैठ के खिलाफ ये एक बड़ी कार्रवाई की है। इस ऑपरेशन में भारत की ओर से रॉकेट लॉन्टर, एंटी टैंक मिसाइलें, ऑचोोमेटिक ग्रेनेड लॉन्चर और 106 एमएम आरसीएल का प्रयोग किया गया है। सेना की ओर से यह दावा किया गया है कि इस हमले में तकरीबन 20 से 25 पाक सैनिक मारे गये हैं। सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आई है कि इस हमले में पाक का एक कमांड़ो भी मारा गया है।

घाटी में लगातार आतंकी घटनाओं के बाद
इन दिनों कश्मीर घाटी में फिजा में पत्थरबाजी की हवा घुली है। लगातार सेना और उसकी कार्रवाई में ये पत्थरबाजी आड़े आ रही थी। लगातार आतंकी सीमापार करते हुए अपने वीडियो और फोटो सोशलसाइट पर भेज रहे थे। अब इस खुलासे के बाद घाटी में सेना को आतंकियों पर नकेल कसने के लिए एक बड़ा बल मिला है।

6 मई में हुई भारतीय सैनिकों के साथ घृणित वारदात के बाद केन्द्र सरकार पर पाक के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करने के लिए विपक्ष और देश की जनता की ओर से दबाब बनाया जा रहा था। जिसके बाद गृहमत्री ने एख बात साफतौर पर कही थी। आने वाले दिनों में पाक के खिलाफ आतंकियों को लेकर सख्ती से निपटा जायेगा।

अजस्र पीयूष

Related posts

लगातार दसवें दिन भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, मुंबई में पेट्रोल 88 के पार

mahesh yadav

अयोध्याः राम मंदिर के निर्माण को लेकर साध्वी प्राची ने कहीं ये बड़ीं बातें..

mahesh yadav

पुलिस पर लगा युवक की हत्या का आरोप, परिजनों ने किया सड़क को जाम

Pradeep sharma