featured लाइफस्टाइल हेल्थ

कोरोना वायरस से कितना खतरनाक है जीका वायरस, जाने देश में कब आया था पहला मामला

zika कोरोना वायरस से कितना खतरनाक है जीका वायरस, जाने देश में कब आया था पहला मामला

कोरोना वायरस के बाद अब जीका वायरस का कहर टूटा पड़ा है। जीका वायरस के मामले दिन पर दिन बढ़ रहे हैं। डॉक्टरों ने भी जीका वायरस को लेकर चेतावनी दी है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जीका वायरस संक्रमण में मृत्यु दर कोरोना वायरस से ज्यादा है।

dangu 7061215 835x547 m कोरोना वायरस से कितना खतरनाक है जीका वायरस, जाने देश में कब आया था पहला मामला

वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर में जीका वायरस का हमला तेज होता जा रहा है। दो दिन में 13 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। शहर में अब तक मिले जीका वायरस संक्रमितों की संख्या 79 हो गई है। वहीं कन्नौज में भी जीका वायरस का पहला मामला सामने आ चुका है। देश में सबसे पहले गुजरात में साल 2017 में 3 और 2018 में 1 मामला सामने आया था। फिर साल 2017 में तमिलनाडु में 1 मामला सामने आया।

zika 2 कोरोना वायरस से कितना खतरनाक है जीका वायरस, जाने देश में कब आया था पहला मामला

बता दें कि साल 2018 में मध्य प्रदेश में अचानक जीका वायरस के मामले बढ़े और 130 लोग संक्रमित पाए गए। इसी साल 2018 में ही राजस्थान में जीका वायरस के 159 मामले सामने आए। केरल में साल 2021 में जीका वायरस के मामले अचानक सामने आने लगे। तब वहां 64 मामले थे। इसी दौरान महाराष्ट्र में जीका वायरस का एक मामला सामने आया और अब कानपुर और कन्नौज के मिलाकर यूपी में 80 मामले हो चुके हैं।

Related posts

दिल्ली ने लिया हार का बदला, राजस्थान को चटाई 4 रन से धूल

lucknow bureua

गुजरात कांग्रेस के 43 विधायकों से सोनिया और राहुल करेंगे मुलाकात

piyush shukla

कोरोना काल में टैक्सी संचालकों का रोजगार ठप्प, भुखमरी की कगार पर पहुंचे लोग

pratiyush chaubey