Breaking News featured देश

स्वामी ने कसा महबूबा पर तंज, आप पाक की महबूबा हो सकती हैं, हमारी नहीं

subramanian swamy ki beti ne islam par kaha ye स्वामी ने कसा महबूबा पर तंज, आप पाक की महबूबा हो सकती हैं, हमारी नहीं

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती द्वारा बार-बार भारत और पाकिस्तान के बीच में बातचीत करने की सलाह बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी को रास नहीं आ रही है। उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए महबूबा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आप पाकिस्तान की महबूबा हो सकती हैं, लेकिन हमारी नहीं। स्वामी ने आरोप लगाया कि महबूबा जैसे लोगों के कारण ही पाकिस्तान को सबसे पंसदीदा राष्ट्र का दर्जा मिला हुआ है, ऐसे लोग ही इसके लिए सरकार पर दबाव डालते हैं। subramanian swamy ki beti ne islam par kaha ye स्वामी ने कसा महबूबा पर तंज, आप पाक की महबूबा हो सकती हैं, हमारी नहीं

गौरतलब है कि कश्मीरी पंडितों के एक समूह में सीएम महबूबा ने कहा था कि युद्ध कभी कोई विक्लप नहीं था और न ही हो सकता है। उन्होंने कहा था कि आपसी मेल मिलाप ही एक मंत्र है जिसका पालन करने की हमें जरूरत है। महबूबा ने विस्थापित कश्मीरी पंड़ितों को कश्मीर वापस आने की अपील करते हुए कहा था कि उनकी वापसी से ही भारत-पाक संबंध भी सुधरेंगे।

इसके साथ ही महबूबा ने कहा था कि हमने पीएम मोदी से पाकिस्तान से संवाद करने की अपील की है। हमें पड़ोसी मुल्क से यह आश्वासन लेने की जरूरत है कि वह भारत के खिलाफ अपनी सरजमीं के इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देगा। सीएम ने कहा था कि कश्मीर घाटी में आजादी के नारों को बदलने की कोशिश किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आखिर जम्मू-कश्मीर मध्य एशियाई देशों का गेटवे क्यों नहीं हो सकता।

Related posts

पहाड़ का हिस्सा गिरने से बद्रीनाथ का रास्ता बन्द, रावत बोले सभी सुरक्षित

Srishti vishwakarma

वीडियो: तेल की चोरी करने गए उसी दौरान फटी तेल पाइपलाइन 73 लोगों की मौत, 76 अन्य घायल

Rani Naqvi

National Herald Case: डियर मोदी एंड अमित शाह, ये राहुल गांधी है, झुकेगा नहीं। आज ED समक्ष पेशी से पहले कांग्रेस का पोस्टर वार

Rahul