featured देश

देश में अनलॉक-1 के दौरान इन नियमों के साथ होटल और रेस्टोरेंट जाना करे शुरू, इन बातों का रखे खास ख्याल

hotel restorent देश में अनलॉक-1 के दौरान इन नियमों के साथ होटल और रेस्टोरेंट जाना करे शुरू, इन बातों का रखे खास ख्याल

देश में लंबे समय के बाद अनलॉक-1 शुरू किया गया है। करीब ढाई महीने बाद देश में हॉटल और रेस्टोरेंट खोले गए।

नई दिल्ली। देश में लंबे समय के बाद अनलॉक-1 शुरू किया गया है। करीब ढाई महीने बाद देश में हॉटल और रेस्टोरेंट खोले गए। लेकिन इनको कड़े नियमों के साथ खोला गया है। लेकिन लोग अभी भी इन जगहों पर जाने से बच रहे हैं। क्योंकि देश में कोरोना का कहर लगाता जारी है और मरीज दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली स्थित स्वाकेयर कंसल्टेंसी के डॉक्टर और साइकोलॉजिस्ट हर्षवर्धन लोगों को होटल और रेस्टोरेंट जाने की सलह दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी सिर्फ शौक के चलते न जाए।

बता दें कि हैदराबाद स्थित मेडिकवर हॉस्पिटल के चीफ हेपिटोबिलेरी और लीवर ट्रांसप्लांट सर्जन सचिन डागा का कहना है क अगर लोग होटल और रेस्टोरेंट जाए तो वहां पर बार बार कुर्सियों को छूने से बचे और गर्म खाने का इस्तमाल करे। अगर होटल में भीड़ हो औऱ आपको इंतेजार करना पड़े तो वापस अपने घर आ जाए। लेकिन होटल और रेस्टोरेंट भी कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए कई तरह प्रयास कर रहे हैं।

ओयो होटल के सीइओ रितेश अग्रवाल कहते हैं कि कंज्यूमर्स की सेफ्टी और सुरक्षा के लिए हमने ‘सैनिटाइज्ड स्टे’ का काम शुरू किया है। भारत के अलावा अमेरिका, चीन, ब्राजील, मैक्सिको तक के अपने होटल्स में हम इस तरह की सुविधा दे रहे हैं। रितेश कहते हैं कि सुरक्षा स्टोर की तरह हम ‘सुरक्षा होटल’ योजना पर भी काम कर रहे हैं, ताकि कंज्यूमर का ओयो पर ट्रस्ट बना रहे।

https://www.bharatkhabar.com/whats-app-down-in-india-privacy-setting-issue/

सर्जन सचिन डागा कहते हैं कि होटल या रेस्टोरेंट्स में अभी किसी को भी जाने से बचना चाहिए, जब तक कि बहुत जरूरी न हो। डागा कहते हैं कि कोई ऐसा कतई न सोचें कि आप युवा हैं, तो कहीं भी जा सकते हैं, क्योंकि हाल-फिलहाल में कोविड-19 से युवाओं की भी जानें गई हैं।  डॉक्टर हर्षवर्धन कहते हैं कि कोशिश करें कि इस वक्त शौक के लिए होटल या रेस्टोरेंट्स न जाएं। गेट, चेयर-टेबल टच करने बचें, वॉशरूम के हैंडल और बेसिन को छूने के बाद हाथ जरूर सैनिटाइज करें। क्योंकि, इन चीजों के चलते भी वायरस फैलने का खतरा ज्यादा है।

पूरे समय ग्लव्ज पहनें। एसी रूम बहुत यूज न करें। दरवाजे और खिड़की को खोलकर रखें। ऐसे रूम लें, जहां सनलाइट रहे, ताकि एयर सर्कुलेशन बना रहे, क्योंकि बैक्टीरिया निकल नहीं पाते। ओयो कंपनी के पीआरओ करन कहते हैं कि अभी कंपनी का पूरा फोकस कॉन्टैक्टलेस सर्विस पर है। ताकि कंज्यूमर को वायरस का खतरा कम से कम हो। कंपनी देश के सभी 18 हजार होटलों में सैनिटाइज्ड स्टे की व्यवस्था करवा रही है।

Related posts

टिहरी में दो युवकों ने एक शिक्षिका से की छेड़छाड़,स्थानीय लोगों ने दोनों मनचले को जमकर पीटा

rituraj

किसान आंदोलन का चौथा दिन, सिंधु बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी

Hemant Jaiman

वसीम रिजवी के खिलाफ शिया समुदाय का प्रदर्शन, सीएम को ज्ञापन भेज कार्रवाई की मांग

Rani Naqvi