featured देश राज्य

अस्पताल ने एंबुलेंस में महिला की जगह घर भेजा पुरुष का शव

fortis hospital अस्पताल ने एंबुलेंस में महिला की जगह घर भेजा पुरुष का शव

नोएडा। अस्पतालों की हातल देखकर लगता है कि जितना बड़ा अस्पताल होगा उतनी ही बड़ी लापरवाही होगी। ऐसी ही एक बड़ी लापरवाही सामने आई है नोएडा के नामी अस्पताल फोर्टिस की जहां दादरी की रहने वाली 54 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। महिला की मौत किडनी और लीवर की समस्या होने के कारण हुई। महिला की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने लापरवाही बरतते हुए महिला की जगह पुरुष का शव उसके घर भेज दिया।

 

fortis hospital अस्पताल ने एंबुलेंस में महिला की जगह घर भेजा पुरुष का शव

मौत के बाद घर में मातम का माहौल था

बता दें कि महिला की मौत के बाद उसके घर में मातम का माहौल था। आस पास के लोग घर पर जुटे हुए थे। घर पर लोग इंतजार कर रहे थे कि महिला का शव घर पहुंचे तो अंतिम संस्कार शुरू किया जाए। परिजन और रिश्तेदार अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुटे थे। इसी दौरान अस्पताल से एंबुलेंस जब शव लेकर उनके घर पहुंची तो सभी लोग हैरान रह गए। कुछ देर के लिए घर में मातम मना रहे लोग भी शांत हो गए।

लोगों को जब पता चला कि अस्पताल ने एंबुलेंस में महिला की जगह पुरुष का शव भेज दिया है तो वह भड़क गए। लोगों ने अस्पताल प्रबंधन को फोन कर भड़ास निकाली। जिस एम्बुलेंस से शव आया था, उसी से परिजन ने शव वापस कर दिया। इसके बाद परिजन खुद अस्पताल में शव लेने पहुंच गए। अस्पताल में पहुंचकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। अस्पताल प्रबंधन ने काफी समझा-बुझाकर और माफी मांग कर गुस्साए लोगों को शांत कराया। परिजन के अनुसार उस वक्त वह लोग दुख में थे। इसलिए उन्होंने पुलिस प्रशासन से शिकायत करनेकी जगह पहले शव का अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया। इसलिए मामले में उस वक्त कोई शिकायत नहीं की गई थी। उनके अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल प्रबंधन के लोगों ने भी उनसे माफी मांगी थी।

 

महिला की जगह पुरुष का शव भेजने के मामले में फोर्टिस अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि 18 अगस्त को लगभग 15 मिनट के अंतराल में अस्पताल में दो मौते हुईं थीं। एक पुरुष था और दूसरा ये महिला थी। शवों को सौंपते वक्त हमारी मोर्चरी के अधिकारियों ने नियमानुसार दोनों परिवारों से शवों की पहचान करने को कहा था। इस दौरान एक परिवार ने शव की पहचान करने में गड़बड़ी कर दी। इस वजह से पीड़ित परिवार खुद पुरुष का शव ले गया था। हालांकि जल्द ही गलती पहचान ली गई और तुरंत उसे सुधार लिया गया। भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अस्पताल प्रबंधन आवश्यक कदम उठाएगा। नोएडा के जिस नामी अस्पताल में महिला का शव बदलने की घटना हुई है।

उसी अस्पताल में इससे पहले भी लापरवाही के कई बड़े मामले सामने आ चुके हैं। इसी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान एक मरीज के पेट में तौलिया छोड़ दिया गया था। इसके अलावा अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही से मौत के भी कई मामले सामने आ चुके हैं।अस्पताल में एक बार गलत ऑपरेशन करने का भी मामला सामने आ चुका है। हाल में ये अस्पताल अपने महंगे इलाज की वजह से सुर्खियों में रहा था, जिसके बाद जांच के आदेश भी दिए गए थे। कई बार अस्पताल के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई गई और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) की तरफ से जांच भी कराई गई। बावजूद न तो कभी अस्पताल प्रबंधन पर कोई कार्रवाई हुई और न ही अस्पताल प्रबंधन के रवैये में कोई सुधार आया।

Related posts

मनमोहन सिंह बोले, डर रहा हूं कि भय की राजनीति उम्मीदों पर हाबी न पड़ जाए

bharatkhabar

International Yoga Day: पीएम मोदी, रामनाथ कोविंद सहित कई नेताओं ने किया योग

Rahul

रूस की झील में तेल के लीक होने से मचा बवाल..

Rozy Ali