featured Breaking News देश राज्य

38 दिनों बाद मीडिया के सामने आई हनीप्रीत, कहा- बाप-बेटी के रिश्ते को उछाला जा रहा है

Metro, runs,Lucknow,month, September,

नई दिल्ली। कई राज्यों के साथ कई देशों के पुलिस जिसके पीछे पड़ी थी अब उस हनीप्रीत की तलाश अब खत्म हो गई है। दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत का एक बयान भी सामने आया है। अपने बयान में हनीप्रीत ने राम रहीम और उसके रिश्ते की खबरों का खंडन किया है। हनीप्रीत ने कहा कि राम रहीम और उसका एक बाप बेटी का रिश्ता है। हनीप्रीत का कहना है कि उन्हें कानूनी प्रक्रिया के बारे में बिल्कुल पता नहीं है और उसके खिलाफ चलाई जा रही खबरों के कारण वह काफी डर गई थी।

Metro, runs,Lucknow,month, September,
honeypreet insan

हनीप्रीत पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज है। हनीप्रीत इतने दिनों तक पुलिस से बचती फिर रही थी और फिर 38 दिनों के बाद वह मीडिया के सामने आई है। हनीप्रीत ने कहा कि उसकी गलत खबरों के कारण वह काफी डर गई थी जिस कारण डर कर डिप्रेशन में चली गई थी और वह सामने नहीं आ रही थी। उसने कहा कि स्थिति ऐसी हो गई थी कि उसे खुद से ही डर लगने लग गया था। हनीप्रीत ने कहा कि पापा (राम रहीम) के जेल जाने के बाद उसका सब कुछ खत्म हो गया था। लेकिन उसके पापा बिल्कुल निर्दोश हैं।

हनीप्रीत ने अपने बयान में कहा कि जैसी मीडिया उसे दिखा रही है वो वैसी नहीं है। देशद्रोह के आरोप में बोलते हुए उसने कहा कि ‘मैं देशद्रोही नहीं हूं, पापा और मेरे रिश्ते का बिना बात के उछाला जा रहा है’ हालांकि हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने हनीप्रीत और राम रहीम पर गंभीर आरोप लगाए थे। मीडिया के सामने आकर विश्वास गुप्ता ने कहा था राम रहीम और हनीप्रीत के बीच रिश्ते बाप बेटी जैसे हैं ही नहीं, ऐसे में हनीप्रीत ने मीडिया के सामने आकर कहा कि वह विश्वास गुप्ता को लेकर कोई बात ही नहीं करना चाहती है।

हाल में उसके वकील द्वारा अग्रिम जमानत की अर्जी दिल्ली हाईकोर्ट में लगाई गई। लेकिन अर्जी को दिल्ली हाईकोर्ट में ठुकरा दिया गया। साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट से हनीप्रीत के वकील को फटकार भी लगाई गई। कोर्ट ने हनीप्रीत को सरेंडर करने के बारे में भी कहा था। माना जा रहा है कि मंगलवार को हनीप्रीत या तो सरेंडर करेगी या फिर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में फिर से अर्जी लगा सकती है। हनीप्रीत को कई बार पुलिस ने ढूंढने की कोशिश की है लेकिन हमेशा पुलिस के हाथ विफलता ही लगी है। यहां तक की एसआईटी ने भी हनीप्रीत की गिरफ्तारी के लिए कोशिश की थी। दिल्ली हाईकोर्ट से हनीप्रीत को फटकार लगाई जा चुकी है। जिसके बाद से छुट्टियों के कारण कोर्ट बंद था लेकिन उम्मीद है कि आज हनीप्रीत को लेकर कोई बड़ा कदम उठाया जा सकता है।

Related posts

India Weather Update: दिल्ली-उत्तराखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Rahul

प्रियंका गांधी ने श्रमिकों के लिए राजस्थान से आई बसों को राज्य में आने के लिए मांगी अनुमति

Rani Naqvi

राष्ट्रपति भवन में किया गया ईरान के राष्ट्रपति रूहानी का औपचारिक स्वागत

Rani Naqvi