featured Breaking News देश राज्य

अफवाहें निकली झूठी, नेपाल बॉर्डर पर भी नहीं मिले हनीप्रीत के सुराग

honeypreet 2 अफवाहें निकली झूठी, नेपाल बॉर्डर पर भी नहीं मिले हनीप्रीत के सुराग

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद हनीप्रीत की लगातार तलाश की जा रही है। लुकआउट नोटिस जारी करने के बाद अभी तक हरियाणा पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस हर संभव प्रयास हनीप्रीत को ढूंढने के लिए कर रही है लेकिन हनीप्रीत को कोई सुराग हाथ नहीं लग पा रहा है। अफवाहें फैलाई जा रही थीं कि हनीप्रीत नेपाल भाग गई हैं जिसके बाद पुलिस ने इन अफवाहों पर भी ध्यान दिया और लखीमपुर खीरी से नेपाल जाने के रास्ते को लगातार खंगाला गया।

honeypreet 2 अफवाहें निकली झूठी, नेपाल बॉर्डर पर भी नहीं मिले हनीप्रीत के सुराग
honeypreet

इतने प्रयासों के बाद भी पुलिस अभी तक हनीप्रीत को ढूंढने में नाकामयाब साबित हुई है। माना जा रहा था कि हनीप्रीत पंजाब नंबर प्लेट वाली गाड़ी से नेपाल भागी है। लेकिन पुलिस ने जब इसकी जांच की तो पता चला की गाड़ी का मालिक पंजाब का रहने वाला है जोकि लखीमपुर खीरी में रह रहा है। पुलिस ने हनीप्रीत की फोटों को हर जगह फैला दिया है। नेपाल के तीनों बॉर्डरों पर हनीप्रीत को ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं। हनीप्रीत को गायब हुए करीब 17 दिन हो गए हैं।

इस सब के बीच अफवाहें फैलाई जा रही है कि राम रहीम की मुंबबोली बेटी हनीप्रीत राम रहीम को पकड़वाने के लिए ही डेरे के अंदर दाखिल हुई थी और राम रहीम को जेल पहुंचाने के बाद वह नेपाल भाग गई। बताया जा रहा है कि राम रहीम जिसे अपनी बेटी बताता था उसने ही राम रहीम को जेल पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। अफवाहें थी कि हनीप्रीत की राम रहीम के साथ पुरानी दुश्मनी थी जिसके बारे में राम रहीम को नहीं पता था। लेकिन इन अफवाहों के बीच पुलिस लगातार हनीप्रीत को ढूंढने का प्रयास कर रही है।

Related posts

हरदोई में ऐसे खत्म हुई प्रेम कहानी, जानकर दंग रह जाएंगे आप  

Shailendra Singh

सुप्रीम कोर्ट ने बेटियों को दिया बड़ा अधिकार..

Rozy Ali

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन का शपथ समारोह आज, इस भारतीय ने लिखा भाषण

Aman Sharma