Breaking News featured देश

सेना मुख्यालय पर हमलाः गृहमंत्री का रुस- अमेरिका दौरा रद्द

rajnath 1 2 सेना मुख्यालय पर हमलाः गृहमंत्री का रुस- अमेरिका दौरा रद्द

श्रीनगर। जम्मू में रविवार को हुए आतंकी हमले के दौरान 17 जवान शहीद हुए जबकि 4 आतंकियों को मार गिराया गया। घाटी में हुए हमले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई । इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, केन्द्रीय गृह सचिव, सेना, अर्धसैनिक और गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी शामिल हो रहे हैं। इससे पहले गृहमंत्री ने स्थिति की जानकारी को लेकर जम्मू की मुख्यमंत्री से फोन पर बातचीत की। ज्ञात हो कि गृहमंत्री रविवार को रुस का दौरा करने वाले थे, पर जम्मू में हुए हमले को देखले हुए फिलहाल उन्होने यह दौरा टाल दिया है जिसकी जानकारी उन्होने ट्वीट कर के दी है।

rajnath

 

सूत्रों ने मुताबिक रक्षामंत्री मनेहरपर्रिकर और सेना अध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग उरी का दौरा करेंगे। राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से उरी आतंकी हमले से पैदा हुयी स्थितियों पर बातचीत भी की। गृहमंत्री को आज रात चार दिवसीय रूस यात्रा पर रवाना होना था। इसके बाद भारत-अमेरिका आंतरिक सुरक्षा वार्ता के लिए 26 सितंबर से छह दिन के लिए अमेरिका जाने का कार्यक्रम था। घाटी में जारी हिंसा के कारण राजनाथ सिंह ने दूसरी बार अपना अमेरिका दौरा रद्द कर रहे है। इससे पहले वह 17 जुलाई को एक सप्ताह के लिए अमेरिका जाने वाले थे लेकिन कश्मीर में हिंसा शुरू होने के कारण इसे अचानक रद्द कर दिया गया था।

घटना के बाद जारी एक बयान में गृहमंत्री ने कहा, ‘जम्मू कश्मीर की स्थिति को ध्यान में रखते हुये और उरी में हुये आतंकी हमले के मद्देनजर मैंने अपना रूस और अमेरिका जाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। मैंने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा और मुख्यमंत्री से उरी में सेना ब्रिगेड मुख्यालय में हुये हमले से उत्पन्न स्थितियों पर बातचीत की है। दोनों लोगों ने जम्मू कश्मीर की ताजा स्थितियों पर सारी जानकारी दी है। साथ ही ‘मैंने गृह सचिव राजीव महर्षि और मंत्रालय के अन्य अधिकारियों को जम्मू कश्मीर की स्थिति पर करीब से नजर रखने के निर्देश दिये हैं।

Related posts

अर्थव्यवस्था आने वाले समय में जबरदस्त तरीके से बढ़ेगी, जानें वित्त मंत्री ने क्यों कही ये बात

Trinath Mishra

लाइन में लगकर टिकट लेने को कहा तो जीआरपी जवान को पीट दिया

bharatkhabar

उत्तर प्रदेश : 3 साल से एक जिले में जमे अफसरों का चुनाव से पहले होगा तबादला

Neetu Rajbhar