देश featured

हालत बिगड़ने पर देर रात अमित शाह को किया एम्स में भर्ती

अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को देर रात करीब 2 बजे दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया। उन्हें ओल्ड प्राइवेट वार्ड में रखा गया है। जहां एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है। एम्स से मिली जानकारी के मुताबिक वह थकान और शरीर में दर्द महसूस कर रहे थे। एम्स के मीडिया और प्रोटोकॉल विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उनकी कोरोना जांच भी की गई, जो कि नेगेटेिव आई। वह फिलहाल अस्पताल से ही काम कर रहे हैं।

ठीक होने पर दी थी जानकारी

आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हाल ही में कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिन्हे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। अमित शाह ने अपनी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर खुद ट्वीट करके शुक्रवार को इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं इसके लिए ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं दी मैं उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही उन्होंने डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने की बात कही।

डॉक्टर्स का भी जताया आभार

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से लड़ने में मेरी मदद करने वाले और मेरा उपचार करने वाले मेदांता अस्पताल के सभी डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ का भी आभार व्यक्त करता हूं। अब फिरसे उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें रात 2 बजे एम्स में भर्ती किया गया है। जहाँ पर उनका उनका इलाज चल रहा है।

Related posts

उत्तराखण्ड में ‘‘सबका साथ-सबका विकास’’ जनयोजना अभियान 2 दिसम्बर 2019 से 2 मार्च 2020 तक चलाया जाएगा

Rani Naqvi

सुनीता बेबी डांस ने ‘मस्त भरोटा’ पर दर्शकों को कैसे किया मदहोश

Trinath Mishra

उप्रः बाराबंकी में पटाखा विस्फोट में 4 की मौत लापता कई घर हुए ध्वस्त

mahesh yadav