featured यूपी

लखनऊ: ध्वजारोहण कर बोले अखिलेश, देश के युवा बेरोजगार, पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ: ध्वज रोहण कर बोले अखिलेश, देश के युवा बेरोजगार, पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ध्वज रोहण करके सभी को स्वतंत्रा दिवस की बधाई दी। अखिलेश यादव ने कहा आज भारत की पहचान खत्म करने की कोशिश की जा रही है। जनता को लोग पुरानी बातों में उलझाना चाहते है। कोरोना काल में लोगों का हाल तक नहीं जाना गया। लोग तड़प-तड़प कर सड़क और घरों में मरते रहे। यह सरकार पिछले सात साल से सिर्फ बातों में ही उलझा रही है। जनता से किया गया एक भी वादा पूरा नहीं किया गया। यह लोग जनता को सिर्फ जाति के आधार पर एक दूसरे से लड़वाना चाहते है।

गंगा जमुनी तहजीब को खराब किया जा रहा-अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने 15 अगस्त को सभी को बधाई दी और कहा जिसके बलिदान से हमें आजादी मिली है मैं उन्हे याद करता हूं। भारत की यही पहचान है यहा अलग-अलग जाति और धर्म के लोग एक साथ ही रहते है। लेकिन कुछ समय से गंगा जमुनी तहजीब को बिगाड़ने की कोशिश की गई। आज देश के किसानों का अपमान कर अन्न महोत्सव मनाया जा रहा है।

देश में युवाओं की संख्या आज ज्यादा-अखिलेश यादव

सपा प्रमुख ने आगे कहा हमारे देश में युवाओं की संख्या ज्यादा है। आज युवाओं को रोजगाज की जरूरत है। लेकिन मौजूदा सरकार सात सालों से बस बतों में उलझा रही है। यूपी में 2022 विधानसभा का चुनाव आने वाला है। यूपी में जो भी वादे सरकार ने किए थे वह एक भी पूरा नहीं किया है।

आज देश जातीय जनगणना चाहता है। हम भी यही चाहते है कि कास्ट सेंसस हो ताकि योजनाओं का लाभ आबादी के हिसाब से दिया जा सके।

Related posts

2019 का लोकसभा चुनाव है निर्णायक,गठबंधन से पहले बढ़ाएंगे वोट बैंक: अखिलेश

Breaking News

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण से CM त्रिवेंद्र का संदेश, जानें क्या कहा?

Saurabh

मां दुर्गा की तीसरी शक्ति है देवी चंद्रघंटा, इस रुप की उपासना करेगी कल्याण

shipra saxena