featured देश

सुरक्षाबलों से मुठभेड़ के दौरान मारा गया DSP का हत्यारा आतंकी

hizbul mujahideen, terror sajid ahmed gilker, army encounter, killing of dsp

बुधवार को जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों ने तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ बडगाम जिले में हुई है। जानकारी के अनुसार सुरक्षाकर्मियों ने हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है। जानकारी के अनुसार सज्जाद अहमद गिल्कर भी शामिल है।

hizbul mujahideen, terror sajid ahmed gilker, army encounter, killing of dsp
DSP Mohammad Ayub Pandit

सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जो आतंकी मारे गए हैं उनमें से एक सज्जाद अहमद गिल्कर ने पिछले महीने हुई डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित की पीट पीटकर हत्या करने में मुख्य भूमिका निभाई थी। मारे गए तीनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी है। पिछले महीने 22 जून को जम्मू-कश्मीर के नौहट्टा इलाके में मस्जिद के बाहर डीएसपी को निर्वस्त्र कर पत्थरों से पीट पीट कर मार दिया था। पुलिस के मुताबिक सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जो आतंकी मारे गए हैं उनमें से एक सज्जाद अहमद गिल्कर ने डीएसपी की पीट पीट की गई हत्या में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि डीएसपी अयूब पंडित की मौत के बाद गिल्कर फरार हो गया था। जानकारी यह भी है कि इस घटना के वक्त गिल्कर आतंकी संगठन में शामिल हो गया था। वही सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में बचे हुए दो आतंकियों की पहचान भी कर ली गई है। सुरक्षाबलों की गोली का शिकार हुआ आतंकी गूरीपुरा का रहने वाले बताए जा रहा है जिसका नाम आकिब गुल है और दूसरे आतंकी का नाम बीरवाह का रहना वाला जावेद अहमद शेख है। वही मुठभेड़ के दौरान मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में असलाह बरामद किया गया है। फिलहाल सेना ने घाटी में इस वक्त सुरक्षा अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद और भी ज्यादा कड़ी कर दी है।

Related posts

राहुल और प्रत्युषा के आखिरी फोन कॉल से हुआ बड़ा खुलासा

Anuradha Singh

भूमि विवाद में पुजारी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, हुई मौत

Samar Khan

 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी, एकनाथ खड़से की बेटी को टिकट

Rani Naqvi