featured देश

फादर्स डे का इतिहास, कब क्यों और किस दिन मनाया जाता है, कहां से हुई शुरूआत

फादर्स डे फादर्स डे का इतिहास, कब क्यों और किस दिन मनाया जाता है, कहां से हुई शुरूआत

21 जून को फादर्स डे मनाया जाता है। इस दिन को पिता के लिए मनाया जाता है। इस दिन को बच्चों को पिता की अहमियत याद दिलाने के लिए दुनिया भर में मनाया जाता है।

नई दिल्ली। 21 जून को फादर्स डे मनाया जाता है। इस दिन को पिता के लिए मनाया जाता है। इस दिन को बच्चों को पिता की अहमियत याद दिलाने के लिए दुनिया भर में मनाया जाता है। फादर्स डे आमतौर पर भारत में महीने के तीसरे रविवार को जून में मनाया जाता है। हालाँकि पिता का दिन दुनिया के कई हिस्सों में अलग-अलग समय पर मनाया जाता है, ज्यादातर मार्च, मई और जून में मनाया जाता है।

बता दें कि पारंपरिक रूप से फादर्स डे 20 वीं सदी के शुरुआती दिनों से मनाया जाता रहा है। अमेरिका में, यह पहली बार 1908 में जून के तीसरे रविवार को मनाया गया था। कई यूरोपीय देशों में 19 मार्च को सेंट जोसेफ डे के रूप में फादर्स डे मनाया जाता है।

वहीं फादर्स डे का इतिहास 1908 इसलिए जाना जाता है क्योंकि कई साल पहले वेस्ट वर्जीनिया के एक चर्च में 362 पुरूषों को सम्मानित करते हुए एक खनन विस्फोट में मौत हो गई थी। जिसमें उनकी मौत हो गई थी। उसके बाद से ही इस दिन को फादर्स डे के नाम से जाने जाना लगा। चर्च के फादर्स के साथ हुई ये पहली घटना थी जिसके बाद से इस दिन को फादर्ड डे के दिन के नाम से मनाया जाता है।

https://www.bharatkhabar.com/fir-against-8-celebrities-in-sushant-singhs-death-case/

इस दिन को फादर्स डे के रूप में मानाने के लिए उसी साल सोनोरा स्मार्ट डोड नाम की महिला ने काफी मेहनत की। उसके बाद से इस दिन को फादर्स डे के रूप में मनाया जान लगा। उससे पहले डोड के पिता  ने इस को मानाने की शुरूआत के लिए कदम उठाया था। सपना था कि मदर्स डे की तरह फादर्स डे भी मनाया जाए।

काफी मेहनत के बाद एक साल तक अपने स्थानीय समुदाय और सरकार की याचिका के बाद डोड के गृह राज्य वॉशिंगटन ने 19 जून 1910 को अपना पहला आधिकारिक फादर्स डे मनाया। उसके बाद फादर्स डे हर देश में मनाया जाने लगा। ये पर्व एक लंबी लड़ाई का बाद मनाया जाने लगा। इस दिन को 1972 में राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर दिया गया।

Related posts

आज बसंत पंचमी पर करे मां सरस्वती की पूजा, यहां जाने शुभ मुहूर्त और विधि

Rahul

Gujarat ATS: पोरबंदर में आईएसआईएस के मॉड्यूल का भंडाफोड़, एटीएस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार

Rahul

हावड़ा रोड शो में योगी ने बोला हमला, ममता राज में बंगाल बनी अराजकता की धरती

Aditya Mishra