featured बिहार राज्य

महामहिम राज्यपाल राजभवन में आयोजित ‘उद्यान प्रदर्शनी’ का औपचारिक उद्घाटन करेंगे

download 1 महामहिम राज्यपाल राजभवन में आयोजित ‘उद्यान प्रदर्शनी’ का औपचारिक उद्घाटन करेंगे

पटना। महामहिम राज्यपाल, बिहार श्री लाल जी टंडन आगामी 14 फरवरी, 2019 (वृहस्पतिवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे राजभवन के राजेन्द्र मंडप में आयोजित दो दिवसीय ‘उद्यान प्रदर्शनी’ (13-14 फरवरी, 2019) का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। राजभवन में इस बार राज्य के सभी जिलों से उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले किसानों को आमंत्रित करते हुए ‘‘उद्यान प्रदर्शनी’’ का आयोजन किया जा रहा है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर प्रदर्शनी-संयोजन का दायित्व निभा रहा है।

download 1 महामहिम राज्यपाल राजभवन में आयोजित ‘उद्यान प्रदर्शनी’ का औपचारिक उद्घाटन करेंगे
राज्य के जिला कृषि पदाधिकारियों एवं सहायक निदेशक (उद्यान) के माध्यम से राज्य के उत्कृष्ट फल, सब्जी, फूल एवं सुगंधित पौधों के उत्पादक किसानों को इस ‘उद्यान प्रदर्शनी’ में आमंत्रित किया गया है। इस ‘उद्यान प्रदर्शनी’ में सब्जी, फूल, फल, गमले के सुगंधित पौधे, औषधीय पौधे, गुलदस्ते आदि के उत्कृष्ट प्रदर्शों वाले किसानों को पुरस्कृत/सम्मानित भी किया जाएगा। यह ‘उद्यान-प्रदर्शनी’ जन-साधारण के लिए 14 फरवरी, 2019 (वृहस्पतिवार) को पूर्वाह्न 1100 बजे से 3:30 बजे तक के लिए अवलोकनार्थ उपलब्ध रहेगी। प्रदर्शनी में प्रवेश हेतु नियम एवं शर्त्तें राजभवन की वेबसाईट तथा बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर की वेबसाईट पर उपलब्ध करा दी गई हैं।

वहीं प्रदर्शनी में आम जनता के प्रवेश के लिए ‘ऑन लाईन पंजीकरण’ की व्यवस्था की गई है। राजभवन के वेबसाईट पर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन/पंजीकरण के पश्चात् ‘इंट्री-पास’ प्रिन्ट कर उक्त ‘उद्यान प्रदर्शनी’ का परिभ्रमण आम जन के लिए गेट नं॰-6 (छः) की तरफ से मान्य किया गया है। निर्धारित व्यवस्था के तहत प्रदर्शनी-अवलोकन हेतु फोटोयुक्त पहचान-पत्र, यथा- ड्राईविंग लाईसेंस, आधार कार्ड, वोटर-आई॰डी॰ आदि में से कोई एक साथ लाना अनिवार्य होगा।

atish महामहिम राज्यपाल राजभवन में आयोजित ‘उद्यान प्रदर्शनी’ का औपचारिक उद्घाटन करेंगे  अतीश दीपंकर

Related posts

पुलिस मुठभेड़ में नार्को टेररिज्म के आरोप में 5 आतंकी गिरफ्तार, हथियार समेत कई दस्तावेज बरामद

Trinath Mishra

संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट का दावा विश्व में 6.5 करोड़ लोग बेघर

Srishti vishwakarma

अल्मोड़ा: तेज रफ्तार अनियंत्रित कार खाई में गिरी, 2 लोगों की मौत-3 घायल

pratiyush chaubey