Breaking News featured देश साइन्स-टेक्नोलॉजी

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बनाया लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर, जानें खासियत

LUH helicopert हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बनाया लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर, जानें खासियत
  • नई दिल्ली || भारत खबर

भारतीय सेना ने स्वदेशी हेलीकॉप्टर का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है और इससे परीक्षण में लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर LUH पूरी तरह से सफल साबित हुआ है। हेलीकॉप्टर का परीक्षण हिमालय क्षेत्र के गर्म और उच्च मौसमों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। हेलीकॉप्टर ने लगातार 10 दिनों तक शानदार प्रदर्शन किया।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड HAL द्वारा विकसित स्वदेशी लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर LUH दौलत बेग ओल्डी में प्रदर्शन करने के बाद सियाचिन के हेलीपैड पर उतरा और उसके बाद उच्च क्षमता वाले मौसमों में बेहतरीन उड़ान भरते हुए अपने परीक्षण को पूरी तरह से संपन्न किया।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड HAL के मुताबिक यह हेलिकॉप्टर प्रारंभिक परीक्षण में पूरा खरा उतरा है और इसके बाद यह इस्तेमाल किए जाने के लिए तैयार है। 

LUH हेलीकॉप्टर चीता और चेतक की जगह लेगा

बता दें कि भारतीय सेना ने पहले से चल रहे चीता और चेतक हेलीकॉप्टर्स को रिप्लेस करने का मन बनाया है जिसके रिप्लेसमेंट में इस हेलीकॉप्टर को तैयार किया गया है परीक्षण में सफलता पाने के बाद  यह हेलीकॉप्टर प्रारंभिक परिचालन के लिए तैयार है हालांकि अभी मंजूरी मिलना बाकी है।

HAL से सेना 126 ऐसे हैलीकॉपटर्स खरीद रही है, जबकि भारतीय वायुसेना 61 LUH ले रही है।नई पीढ़ी के हल्के हेलीकॉप्टर 235 किमी / घंटा की गति से अधिकतम 260 किमी / घंटा की गति से क्रूज कर सकते हैं।350 किमी की सीमा के साथ, हेलिकॉप्टर का अधिकतम भार 3.12 टन है।

 यह हेलीकॉप्टर की छमता

स्वदेशी लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर LUH को चलाने के लिए दो पायलट और 6 यात्रियों के बैठने की जगह है। LUH ने 2018 में नागपुर में गर्म मौसम परीक्षण पूरा किया और इसके बाद 2018 में चेन्नई में समुद्र स्तर की ऊंचाई पर और 2019 में पुडुचेरी में परीक्षण किया।’सियाचिन योग्य’ होना भारतीय वायु सेना और सेना की प्रमुख आवश्यकताओं में से एक है। 

Related posts

जाने कब अर्थव्यवस्था के मामले में जर्मनी और जापान को भी पीछे छोड़ देगा भारत

Rani Naqvi

मीडिया ने तैमूर से कहा- ‘हाय बोलो’, छोटे नवाब ने कुछ इस अंदाज में दिया जवाब

mohini kushwaha

लॉकडाउन की वजह से स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने का मिला मौका: ICMR

Rani Naqvi