featured देश

चर्च में धर्मांतरण के शक को लेकर ‘हियुवा’ कार्यकर्ताओं ने मचाया हंगामा

hindu yuva vahini चर्च में धर्मांतरण के शक को लेकर 'हियुवा' कार्यकर्ताओं ने मचाया हंगामा

महाराजगंज,यूपी। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से धर्मांतरण के मुद्दे पर बवाल मचा है और ये बवाल किसी और ने नहीं बल्कि हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने किया है। उनका कहना है कि महाराजगंज की एक चर्च में कुछ लोगों को बहला फुसलाकर उनका धर्म बदला जा रहा था।

hindu yuva vahini चर्च में धर्मांतरण के शक को लेकर 'हियुवा' कार्यकर्ताओं ने मचाया हंगामा

चर्च पर धर्मातंरण का आरोप:-

ये पूरी घटना सात अप्रैल की है। बताया जा रहा है कि महाराजगंज जिले के धतौली में बने चर्च में करीबन डेढ़ सौ लोग प्रार्थना करने पहुंचे थे। जिनमें से 11 अमेरिकी नागरिक थे जो यूपी की सैर करने निकले थे। इस प्रार्थना सभा के बारे में वाहिनी कार्यकर्ताओं को जानकारी मिली कि चर्च में लोगों का धर्म बदलवाया जा रहा है। जिसके बाद कार्यकर्ता वहां पहुंचे और जमकर हंगामा किया और पुलिस ने इस सभा को बीच में रोक दिया। इसके साथ ही चर्च के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

hindu yuva vahini 1 चर्च में धर्मांतरण के शक को लेकर 'हियुवा' कार्यकर्ताओं ने मचाया हंगामा

11 टूरिस्टों को कागजात दिखाकर छोड़ा:-

वहीं इस मामले में पुलिस अफसर का कहना है कि चर्च में हो रही इस प्रार्थना सभा के लिए किसी तरह की परमीशन नहीं ली गई थी। जिसके चलते इस प्रार्थना सभा को बंद करवा दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पूछताछ शुरु कर दी है। हालांकि पुलिस ने भारत की सैर करने आए सभी 11 नागरिको को कागजात देखकर छोड़ दिया है।

दूसरी तरफ चर्च से जुड़े लोगों का कहना है कि संगठन के लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है। चर्च के कार्यक्रम में किसी को जबरदस्ती शामिल नहीं किया गया यहां पर धर्मांतरण नहीं बल्कि सिर्फ प्रार्थना हुई। बता दें कि हिंदू युवा वाहिनी की स्थापना साल 2002 में हुई जिसके संस्थापक यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं।

Related posts

रणबीर कपूर ने दीपिका के साथ कैंसल किया ग्रैंड फैशन शो! ये है वजह

rituraj

मुलायम सिंह की पत्‍नी साधना का बड़ा बयान, ‘राजनीति में आने की थी इच्‍छा’

Rahul srivastava

आज पीएम मोदी धान फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य की कर सकते हैं घोषणा, किसानों को मिल सकती है बड़ी राहत

Shailendra Singh