featured देश

हिंदू धर्म परिवर्तन नहीं कराते इसलिए घट रही है उनकी आबादीः किरण रिजिजू

kiran rijau हिंदू धर्म परिवर्तन नहीं कराते इसलिए घट रही है उनकी आबादीः किरण रिजिजू

नई दिल्ली। भाजपा के नेताओं का लगातार विवादित बयानां का दौर जारी है, पहले कैलाश विजयवर्गीय और अब केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के ट्वीट ने हंगामा खड़ा कर दिया है। किरण रिजिजू ने ट्वीट किया है कि भारत में हिंदुओं की आबादी कम हो रही है। इसकी वजह ये है कि हिंदू लोगों को कन्वर्ट नहीं कराते। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बीच विवादित बयान लगातार पार्टी के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं।

kiran rijau हिंदू धर्म परिवर्तन नहीं कराते इसलिए घट रही है उनकी आबादीः किरण रिजिजू

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने यह ट्वीट अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उस आरोप के जवाब में किया है जिसमें भाजपा पर आरोप लगाया गया था कि प्रदेश को लगातार हिंदू स्टेट बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसका जबाब देते हुए रिजिजू ने ट्वीट किया है और साथ ही कांग्रेस पार्टी के उस आरोप का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। रिजिजू ने आगे लिखा है कि अन्य पड़ोसी देशों की तुलना में भारत में अल्पसंख्यक जातियों को कोई समस्या नहीं है और लोग हंसी खुशी से जीवन यापन कर रहे हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस कमेटी ने इससे पहले रविवार को आरोप लगाया था कि भाजपा हिंदुत्व को बढ़ावा दे रही है। कांग्रेस के स्टेट सेक्रेटरी मिनकिर लोलेन ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये छुपा हुआ एजेंडा है कि घर वापसी के जरिए अरुणाचल को हिंदू मेजोरिटी स्टेट बनाया जाए। लोलेन ने कहा कि यहां जनजातियों को हिंदू धर्म अपनाने पर मजबूर किया जा रहा है।

Related posts

लापता लोगों का सहारा बना सोशल मीडिया, अपनों से ऐसे मिलवाया   

Shailendra Singh

निगम चुनावः मनोज तिवारी फूकेंगे भाजपा के लिए बिगुल

Rahul srivastava

आंधी-बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से यूपी में जारी ऑरेंज अलर्ट

Shubham Gupta