राजस्थान

RSS की ओर से पहली बार होने जा रहा हैं सीमा के निकट हिंदू महासंगम

4b0a7d2f e126 485d a2f9 c44658b739ac RSS की ओर से पहली बार होने जा रहा हैं सीमा के निकट हिंदू महासंगम

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस ) 18 मार्च को पाकिस्तान सीमा से सटे राजस्थान  के जैसलमेर जिले के पोकरण में हिंदू महासंगम का आयोजन करेगे। आरएसएस की ओर से कहा गया कि इस  हिंदू महासंगम में 21 हजार लोग शिरकत करेगें।

बता दे कि पहली बार आरएसएस की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट इतने बड़ा आयोजन किया जा रहा हैं। आरएसएस की ओर से इतने बड़े हिंदू महासंगम देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा भी कड़ी कर दी हैं।

4b0a7d2f e126 485d a2f9 c44658b739ac RSS की ओर से पहली बार होने जा रहा हैं सीमा के निकट हिंदू महासंगम

प्रशासन की ओऱ से जवान और अन्य पुलिस अधीक्षक स्तर के आधा दर्जन आधिकारियों को तैनात किया गया हैं।बता दे कि हिंदू महासंगम  सीमा के पास हैं जिसकी वजह से बीएसएप के जवान भी तैनात हैं। सुरक्षा व्यवस्था के मंद्देनजर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से संदिग्धों पर निगरानी रखी जाएगी।

शनिवार से ही पुलिसकर्मी पोकरण में तय स्थानों पर तैनात हो जाएंगे। बता दे कि पहली बार आरएसएस की ओर से सीमावर्ती क्षेत्र में  इतना बड़ा हिंदू महासंगम हो रहा है। महासंगम के मुख्य वक्ता के रुप में सेवानिवृत मेजर जनरल जी.डी बख्शी होंगे, तो वहीं मुख्य वक्ता संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुरेश चन्द्र होंगे।

Related posts

12वीं में आर्ट के रिजल्ट में अव्वल विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

mahesh yadav

राजस्थान : कांग्रेस में जिलाध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों के नाम तय, जल्द होंगे नियुक्त

Rahul

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

mahesh yadav