देश

हिंदू महासभा ने कि राष्ट्रपति भवन में बने मुगल गार्डन का नाम बदलने की मांग

hindu mahasabha, pm, president, mughal garden, president house

नई दिल्ली। अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने राष्ट्रपति भवन में बने मुगल गार्डन का नाम बदलने की मांग की है। हिंदू महासभा का कहना है कि मुगल गार्डन का नाम बदलकर डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के नाम पर रखा जाना चाहिए। उन्होंने ये बात पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद को खत लिख कर कही। हिंदू महासभा का कहना है कि देश भर में जगह-जगह मुगलों के नाम पर बने सांकेतिक प्रतीकों का नाम बदलकर हिंदू महापुरूषों के नाम पर रखा जाना चाहिए। हिंदी महासभा ने पहले भी कई बार पीएम को खत लिख कर मुगलों के नाम पर बनी तमाम विरासतों का नाम बदलने की मांग की थी।

hindu mahasabha, pm, president, mughal garden, president house
mughal garden

बता दें कि हिंदू महासभा का कहना है कि जब आजादी के बाद ब्रिटेश काल में बने वायसराय हाउस का नाम बदलकर राष्ट्रपति भवन कर दिया गया था। तो फिर मुगल उद्दान का नाम आज तक क्यों नहीं बदला गया। हिंदू महासभा के महासचिव मुन्ना प्रसाद शर्मा ने मुगलसराय स्टेशन का जिक्र करते हुए कहा कि कि हाल ही में उसका नाम भी बदल दिया गया। मुन्ना शर्मा का कहना है कि मुगल गार्डन आम नागरिकों के लिए हमेशा दुर्लभ रहा लेकिन भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने ही इसे जनता के लिए उपलब्ध करवाया। ऐसे में मुगल गार्डन का नाम बदलकर डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद उद्यान कर देना चाहिए।

Related posts

कश्मीर में एलओसी पर आतंकी मुठभेड़, एक जवान शहीद

bharatkhabar

आईएनएक्स घोटाला: कार्ति की अंतरिम राहत के खिलाफ ईडी ने दायर की याचिका

Vijay Shrer

5 स्टार होटल से मंत्री बनाएं दूरी- पीएम मोदी

Pradeep sharma