featured देश राज्य

सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक आज, कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना

जयराम ठाकुर

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक होगी। यह बैठक दो बजे बुलाई गई है बैठक में अगस्त माह में होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र पर चर्चा होने की संभावना है। वहीं इस दौरान सत्र की तिथि और नए विधेयकों के ड्राफ्ट तैयार करने पर विचार-विमर्श होने की संभावना जताई जा रही है। इस बार सत्र को आठ या नौ दिवसीय करने की तैयारी है।इसके अलावा बजट घोषणाओं की भी समीक्षा होगी, शहरी क्षेत्रों में भवनों के फ्लोर एरिया रेश्यो को लेकर नई नीति लाने और विभिन्न विभागों में रिक्तियां भरने पर भी चर्चा होने की संभावना है। वहीं युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खुल सकता है।

10 62 सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक आज, कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना

आज होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में दस डिग्री कॉलेजों में उत्कृष्ट एवं दक्षता केंद्र स्थापित करने का एजेंडा भी लगा है। इनके जरिए सालाना 2500 विद्यार्थियों को मल्टीनेशनल कंपनियों में रोजगार मिल सकेगा। हाईकोर्ट के आदेश के बाद कैबिनेट बैठक में यह भी चर्चा होने की संभावना है कि शिक्षकों के खाली पदों को किस आधार पर भरा जाए।
राज्य में गो संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सभी जिलों में गौ सदन खोलने पर भी बात होने की संभावना सकता है। मंडी मध्यस्थता योजना के तहत फलों का समर्थन मूल्य दोबारा से तय करने पर फैसला हो सकता है।

पर्यटनः विधायकों कि टीम सिक्किम के पर्यटन का अध्ययन कर मुख्यमंत्री को रिपोर्ट भेजेगी  

 

Related posts

Sushant Case: AIIMS की रिपोर्ट पर उठे बड़े सवाल, आत्महत्या की पुष्टि

Aditya Gupta

अगर आप भी करते हैं जरुरत से ज्यादा मल्टी-विटामिन्स का इस्तेमाल, तो जाने ले ये बातें

mohini kushwaha

Lucknow: केंद्र सरकार ने कोरोना मरीजों को दी बड़ी राहत, जानिए कैसे

Aditya Mishra