Breaking News राज्य

हिमाचल प्रदेश चुनाव : मुख्यमंत्री ने एक बार फिर बदली अपनी सीट, इस बार ठियोग से लड़ेंगे चुनाव

vir bhadra singh हिमाचल प्रदेश चुनाव : मुख्यमंत्री ने एक बार फिर बदली अपनी सीट, इस बार ठियोग से लड़ेंगे चुनाव

शिमला।  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अगले विधानसभा में ठियोग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। वीरभद्र सिंह ने शिमला में कहा कि वे 20 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वीरभद्र लगातार तीसरी बार नई विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले उन्होंने 2007 में रोहडू, 2012 में शिमला ग्रामीण से चुनाव लड़ा था। इस बार शिमला ग्रामीण सीट उन्होंने अपने बेटे व युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य के लिए छोड़ी है।vir bhadra singh हिमाचल प्रदेश चुनाव : मुख्यमंत्री ने एक बार फिर बदली अपनी सीट, इस बार ठियोग से लड़ेंगे चुनाव

बता दें कि ठियोग-कुमारसेन के युवा नेता और प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष अतुल शर्मा की अगुवाई में आए पंचायत प्रभावों, बीडीसी सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों के समक्ष सीएम वीरभद्र सिंह ने ठियोग से चुनाव लड़ने का ऐलान किया। वीरभद्र सिंह 20 अक्टूबर को ठियोग में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उस दिन ठियोग में कांग्रेस की जनसभा भी होगी।

वीरभद्र सिंह ने कहा कि ठियोग उनके लिए कोई नया क्षेत्र नहीं है। जब उन्होंने महासू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, उस वक्त ठियोग उस हलके का हिस्सा था। उन्होंने कहा कि वे इस हलके लिए पूरी तरह समर्पित हैं। ठियोग से मौजूदा विधायक विद्या स्टोक्स ने भी वीरभद्र सिंह से इस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का आग्रह किया था। उन्होंने गुरुवार को ही इस बारे कांग्रेस हाईकमान को भी पत्र लिखा था कि सीएम वीरभद्र सिंह ठियोग से बेहतर प्रत्याशी हो सकते हैं।

Related posts

कोरोना ने किया अनाथ तो छात्रों को मिला लखनऊ विश्वविद्यालय का साथ

Aditya Mishra

24 घंटों में पाक ने 4 बार तोड़ा सीजफायर, कई स्थानों में की गोलाबारी

shipra saxena

JP Nadda in UP: भाजपा कार्यालय पहुंचे जेपी नड्डा, होगी बड़ी बैठक

Aditya Mishra