Breaking News featured राज्य

हिमाचल प्रदेश चुनाव : बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की

election हिमाचल प्रदेश चुनाव : बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की

शिमला। हिमाचल में चुनावों का बिगुल बज चुका है। इस को देखते हुए बीजेपी ने हिमालच प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं। बता दें राज्य  में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने है, जिनका नतीजा 18 दिसंबर को आएगा। इस सूची में शामिल राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को सुजानपुर सीट से टिकट दिया है। वहीं रतन पाल सिंह को अर्की विधानसभा से पार्टी ने टिकट दिया है। इसके अलावा शिमला ग्रामीण सीट से पार्टी ने प्रमोद शर्मा को अपना उम्मीदवार  बनाया है।election हिमाचल प्रदेश चुनाव : बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया था। चुनाव आयोग की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक राज्य में एक ही चरण में 9 नवंबर को वोटिंग होगी और 18 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। इसी के साथ हिमाचल प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन जाएगा जहां वोटिंग वीवीपैट मशीनों से होगी। बताते चलें कि चुनाव का ऐलान होते ही राज्य में आदर्श आचार सहिंता लागू हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी चुनावों का बिगुल फुकते हुए सीएम वीरभद्र सिंह को राज्य में चुनावी कैंपेन का अध्यक्ष बनाया है।

 

Related posts

आडवाणी ने खुद पर लिखी किताब का विरोध किया

bharatkhabar

फ्रांस के नीस शहर में हुई सनसनी खेज वारदात, चाकू से हमला कर 3 लोगों को उतारा मोत के घाट

Samar Khan

आपके व्यक्तित्व को निखारने में घुंघराले बाल हो सकते हैं मददगार

Trinath Mishra