featured राज्य

300 यूनिट फ्री बिजली देने की तैयारी, 14 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा सीधा लाभ, CM सुक्खू BUDGET में कर सकते हैं घोषणा

sukhvindar singh with mala pb 1670722086 300 यूनिट फ्री बिजली देने की तैयारी, 14 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा सीधा लाभ, CM सुक्खू BUDGET में कर सकते हैं घोषणा

 

हिमाचल सरकार ने OPS और महिलाओं को हर महीने 1500 की पेंशन देने की अपनी 2 गारंटी को पूरा करने की कैबिनेट में मंजूरी देने के बाद अब अपनी तीसरी ब़डी गारंटी पर फोकस कर लिया है। राज्य सरकार ने हिमाचल में लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने की अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े

BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज दूसरा दिन, विधानसभा और लोकसभा चुनाव पर मंथन

 

14 लाख बिजली उपभोक्ताओं को होगा फायदा

इस पूरे मामले पर बिजली बोर्ड ने कैलकुलेशन के साथ पूरी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने बजट में इसकी घोषणा कर सकते हैं। सरकार के इस फैसले से हिमाचल में साढ़े 14 लाख बिजली के घरेलू उपभोक्ताओं को इसका सीधा लाभ पहुंचेगा।

SUKHU 300 यूनिट फ्री बिजली देने की तैयारी, 14 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा सीधा लाभ, CM सुक्खू BUDGET में कर सकते हैं घोषणा

10 गारंटी में से तीसरी बड़ी गारंटी

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की 10 गारंटी में से 300 यूनिट फ्री बिजली देने की गारंटी भी एक है। जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इससे पहले राज्य सरकार ने OPS और महिलाओं को हर महीने 1500 की पेंशन देने की अपनी 2 गारंटी को पूरा करने की कैबिनेट में मंजूरी दे दी है। अब लोगों की नजर 300 यूनिट फ्री बिजली देने की गारंटी पर टिकी है।

sukhvindar singh with mala pb 1670722086 300 यूनिट फ्री बिजली देने की तैयारी, 14 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा सीधा लाभ, CM सुक्खू BUDGET में कर सकते हैं घोषणा

कैलकुलेशन के साथ सरकार के पास रिपोर्ट

बिजली बोर्ड ने 300 यूनिट बिजली देने से सरकार को होने वाले खर्चे का कैलकुलेशन कर लिया है। इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। प्रदेश में 14.50 लाख बिजली के घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली फ्री देने से सरकार को हर महीने 27 से 30 करोड़ का अतिरिक्त खर्चा उठाना पड़ेगा। बोर्ड ने जो कैलकुलेशन तैयार की है, उसमें एनर्जी और फिक्स्ड चार्ज दोनों की कैलकुलेशन तैयार कर सरकार को सौंपी है।

300 यूनिट फ्री करने पर खर्च होंगे 30 करोड़

सरकार अगर एनर्जी चार्ज छोड़ती है तो 27 करोड़ का बजट वहन करना पड़ेगा। अगर सरकार 300 यूनिट तक जीरो बिल करती है तो इसका कैलकुलेशन बोर्ड ने 30 करोड़ तय किया है। फिक्स चार्ज टाइम ऑफ कंज्यूम के आधार पर तय किया गया है। एनर्जी चार्ज यूनिट की खपत के हिसाब से तय किया गया है।

electricity price hike uttarakhand 300 यूनिट फ्री बिजली देने की तैयारी, 14 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा सीधा लाभ, CM सुक्खू BUDGET में कर सकते हैं घोषणा

फ्री बिजली के सरकार से 250 करोड़ बाकी

पूर्व की जयराम सरकार ने हिमाचल में लोगों को राहत देने के लिए 125 यूनिट फ्री बिजली देने की व्यवस्था शुरू की है। इसके चलते बिजली बोर्ड को अभी सरकार से 250 करोड़ रुपए लेने हैं। दावा किया जा रहा है सरकार ने 31 दिसंबर तक बोर्ड को 250 करोड की अदायगी पहले ही कर दी है। 300 यूनिट बिजली फ्री करने की नई व्यवस्था प्रदेश में बनी सुक्खू सरकार तय करेगी।

electricity poll 300 यूनिट फ्री बिजली देने की तैयारी, 14 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा सीधा लाभ, CM सुक्खू BUDGET में कर सकते हैं घोषणा

निर्णय अब सरकार को लेना है

बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक पंकज डडवाल ने कहा कि हिमाचल के घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट फ्री बिजली देने के लिए उन्होंने सारी कैलकुलेशन तैयार कर दी है। इसे सरकार को सौंप दिया गया है। अब अगला निर्णय सरकार को लेना है। अब देखना ये होगा कि कब तक सरकार इस तीसरी बड़ी गारंटी को अमली जामा पहनाती है।

Related posts

पांच सितारा होटल में महिला के साथ हुई शर्मनाक वारदात, देखें CCTV फुटेज में पूरा वाकिया

piyush shukla

जम्मू में पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना पर दागे मोर्टार

Rani Naqvi

कोरोना वैक्सीन से पहले तैयारी में जुटी सरकार, जल्द ला सकती है मोबाइल ऐप, डिटेल भरने पर ही लगेगा टीका

Trinath Mishra