featured उत्तराखंड देश राज्य

हिमाचलःकुल्लू से भी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने हरिद्वार पहुंचे थे ग्रामीण

अटल की अस्थि हिमाचलःकुल्लू से भी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने हरिद्वार पहुंचे थे ग्रामीण

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से काफी तादात में ग्रामीणों ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे। आपको बता दें कि कुल्लू के प्रीणी में अटल बिहारी वाजपेयी ने अपना घर बनाया था।

 

अटल की अस्थि हिमाचलःकुल्लू से भी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने हरिद्वार पहुंचे थे ग्रामीण
हिमाचलःकुल्लू से भी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने हरिद्वार पहुंचे थे ग्रामीण

 

हिमाचल प्रदेशः बी.पी.एल.मे स्वयं सत्यापित शपथ पत्र मान्य होगा-वीरेन्द्र कंवर

गौरतलब है कि अटल थकान के समय अधिकांश वहां जाते थे।अटल वहां पहुंचकर ग्रामीणों से संवाद किया करते थे। रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री की अस्थियां विसर्जन में शामिल होने के लिए कुल्लू प्रीणी से 60 साल के वीरेंद्र,70 साल के वीरभद्र के साथ वहां के लोग काफी संख्या में हरिद्वार गए थे।

सभी ने पूर्व प्रधानमंत्री की अस्थि कलश यात्रा को श्रद्धांजलि दी। लेकिन वीरेंद्र,वीरभद्र की आंखों में अटल जी के अंतिम दर्शन न कर पाने का दुख स्पष्ट दिखाई दे रहा था। जानकारी के मुताबिक उनकी आंखों में आंसू निकल रहे थे।

सीएम रावत से हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने भेंट की

मालूम हो कि शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे वीरभद्र व वीरेंद्र को अटल जी के अंतिम दर्शन नहीं हो पाए थे। जैसे ही उनको पता लगा कि हरिद्वार में अटल जी की अस्थियां प्रवाहित की जा रही हैं तो वे शनिवार की रात हरिद्वार पहुंच गए।

दोनों रविवार सुबह से हरकी पैड़ी पर वे अस्थि कलश का इंतजार में थे। अपर रोड से कलश यात्रा को श्रद्धांजलि दी और हरकी पौड़ी मालवीय घाट से उन्होंने अस्थियां विसर्जित होती हुई देखीं।वीरेंद्र बताते हैं कि अटल जी जब भी कुल्लू आया करते थे तो वे अक्सर ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित किया करते थे। आपको बता दें  कि उन्होंने अपने कैमरे में अटल जी के अस्थि विसर्जन की यादों को कैद कर अपने साथ रखा।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

बिना मिट्टी के खेती आसान, अब छतों पर फसल उगा रहे किसान

Shailendra Singh

सोनिया ने किया डिनर पार्टी का आयोजन, 17 विपक्षी पार्टियों के नेता हो सकते हैं शामिल

Rani Naqvi

कॉमनवेल्थ गेम्स: गुरुराजा ने भारत को दिलाया पहला पदक, 56 किग्रा वेटलिफ्टिंग में जीता सिल्वर

rituraj