featured देश राज्य

हिमाचल चुनाव: कुछ जिलों में ईवीएम खराब, मतदान में हुई देरी

evm

शिमला। हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को हो रहे चुनाव में कुछ जिलों के मतदान केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों ने मतदान में खलल डाल दिया जिसके चलते आधे से लेकर एक घंटे तक मतदान कार्य प्रभावित रहा।

evm
evm

बता दें कि सिरमौर, सोलन, लाहौल, स्पीति और चम्बा जिलों के मतदान केंद्रों में दो दर्जन से अधिक मशीनें खराब हो गईं। अधिकांश मशीनें मतदान शुरू होने से पहले तो कई चुनाव शुरू होने के बाद दम तोड़ती नजर आईं। चम्बा जिले में कुछ पोलिंग स्टेशनों पर 16 ईवीएम मशीनों में तकनीकी खामियां पाए जाने से मतदान करीब 45 मिनट देरी से शुरू हुआ।

वहीं तहसीलदार प्रताप सिंह ने पुष्ठि करते हुए बताया कि खराबी पाए जाने के तुरंत बाद ईवीएम मशीनों को बदल दिया गया है। इसी तरह सोलन जिले में आधा दर्जन और सिरमौर जिले में भी इतनी ही ईवीएम मशीनों में तकनीकी खामियां पाए जाने पर बदलना पड़ा है। ईवीएम में खराबी के चलते सुबह-सुबह मतदान के लिए कतारों में खड़े लोग परेशान दिखे। इधर शिमला जिले में कहीं से भी ईवीएम में खराबी की सूचना सामने नहीं आई है। जिले में शुरुआती दो घण्टों में 17 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

साथ ही राज्य की 68 विधानसभा सीटों में मतदान के लिए 7525 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान सुबह आठ बजे प्रारम्भ हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा। मतगणना 18 दिसम्बर को होगी।

Related posts

अमेरिका में एयर शो के दौरान बड़ा हादसा, दो प्लेन हवा में टकराए, 6 लोगों की मौत

Rahul

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्व क्रिकेटर कपिल देव से मुलाकात

Rani Naqvi

भू-चुंबकीय तूफान का धरती पर दिखेगा असर, मानव निर्मित उपग्रह हो सकते हैं प्रभावित

Neetu Rajbhar