Breaking News featured दुनिया

हिलेरी ने डोनाल्ड ट्रंप को अंतिम राष्ट्रपति बहस में हराया

Hilary beat Trump in the final presidential debate हिलेरी ने डोनाल्ड ट्रंप को अंतिम राष्ट्रपति बहस में हराया

लास वेगास। अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने बुधवार रात हुई तीसरी व अंतिम दौर की बहस में अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को पीछे छोड़ दिया। सीएनएन/ओआरसी पोल के मुताबिक, हिलेरी को 52 फीसदी जबकि ट्रंप को 39 फीसदी मत मिले।

hilary-beat-trump-in-the-final-presidential-debate

बहस देख रहे दर्शकों में 36 फीसदी डेमोक्रेट और 29 फीसदी रिपब्लिकन थे। इस अंतिम बहस में हालांकि ट्रंप का प्रदर्शन उम्मीदों से बेहतर रहा। 10 में से लगभग छह दर्शकों का कहना है कि ट्रंप ने उम्मीद से बेहतर किया, जबकि 44 फीसदी ने हिलेरी के बारे में यही कहा। यह बहस नेवाडा विश्वविद्यालय में हुई और इसकी मेजबानी ‘फॉक्स न्यूज’ के एंकर क्रिस वॉलेस ने की।

गौरतलब है कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीसरी एवं आखिरी राष्ट्रपति बहस आज सुबह 6.30 बजे  शुरु हुई थी जिसको नेवाडा विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया था।

 

Related posts

बेबी बंप के साथ नजर आई करीना कपूर खान, तस्वीरे हुई वायरल

Samar Khan

बिहार में बाढ़ का कहर जारी, आज नीतीश कुमार करेंगे हवाई सर्वे

piyush shukla

UP: शिक्षा मंत्री के भाई को गरीब सवर्ण कोटे से नौकरी, विपक्ष ने बताया ‘आपदा’ में अवसर  

Shailendra Singh