Breaking News featured देश

अभी नहीं बढ़ेंगे पेट्रोल और डीजल के दाम

petrol अभी नहीं बढ़ेंगे पेट्रोल और डीजल के दाम

नई दिल्ली। नोटबंदी के दौर में अगर आपकी जेब से एक रुपए भी बच जाए तो ऐसा लगता है कि आपने जंग जीत ली है। ऐसे में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफे की योजना को फिलहाल तेल कंपनियों ने कुछ समय के लिए टाल दिया है जो कि आम लोगों के एक बड़ी खबर है। पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थी कि जल्द ही तेल कंपिनियां पेट्रोल के दाम में 2.26 रुपए और डीजल के दाम में 1.78 रुपए की बढ़ोत्तरी करेगी। इससे पहले भी 30 नवंबर को पेट्रोल और डीजल के दामों में कुछ रुपए बढ़ाए गए थे।

petrol

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन , भारत कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान कॉरपोरेशन हर महीने की पहली और 16 तारीख को पिछले पखवाड़े में अंतराष्ट्रीय बाजार में औसत कीमत के आधार पर दरों में संशोधन करती है। इस समय अंतराष्ट्रीय बाजार में गैसोलीन की कीमत 57.43 डॉलर से बढ़कर 62.82 डॉलर प्रति बैरल हो गई है जिसके चलते डीजल की कीमत 56.79 डॉलर से बढ़कर 60.97 डॉलर प्रति बैरल हो गई। इसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में इजाफा होगा लेकिन फिलहाल इस फैसले को कुछ समय के टाल दिया गया है।

Related posts

राजस्थान में गहलोत की सरकार क्या बचा लेंगी वसुंधरा राजे?

Rozy Ali

राज्य में बढ़ रहा कोरोना संक्रमित मरीजों का आकड़ा, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती भी कोरोना पॉजिटिव

Trinath Mishra

UP News: सपा जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव की सड़क दुर्घटना में मौत, मॉर्निंग वॉक करते समय वाहन ने टक्कर मारी

Rahul