Breaking News featured देश

टोल की लंबी कतारों से मिलेगा निजात, जीपीएस से कटेगा टोल!

nitin gadkari टोल की लंबी कतारों से मिलेगा निजात, जीपीएस से कटेगा टोल!

हाईवे पर आने वाले टो प्लाजा किसी भी ड्राइवर को पसंद नहीं होते और उससे भी ज्यादा टोल पर लगी हुई उन लंबी-लंबी कतारों से सभी को नफरत होती है. लेकिन अब जल्द ही इस सब से आपको छुटकारा मिलने वाला है.

जी हां सड़क एवं परिवहन और एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने टोल प्लाजा को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. गडकरी ने बयान में कहा कि करीबन दो साल में देश के किसी भी हाईवे पर टोल बूथ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि दो साल बाद जीपीएस से टोल लेने की सरकार तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक रहा तो अगले दो साल तक किसी भी हाईवे पर टोल बूथ नहीं होंगे. लोगों को लंबी कतारों से निजात मिलेगी और समय की बचत होगी.

टोल बूथ न होने के क्या बदलाव होगा?
अगर हाईवे पर टोल बूथ नहीं होगा तो सबसे पहले को लोगों को लंबी कतारों में इंतजार नहीं करना होगा, इससे उनका टाइम बचेगा. दूसरा टोल फीस सीधे बैंक खातों से कटेगी. तीसरा जीपीएस तकनीक से कटेगा टोल.

नितिन गडकरी ने बताया कि जब सभी व्यवसायिक वाहन वाहन ट्रैकिंग सिस्टम के अंतर्गत आ जाएंगे, उसके बाद सरकार पुराने वाहनों में जीपीएस तकनीक लगाने की योजना लेकर आएगी. नितिन गडकरी ने ये भी बताया कि अगर प्लान के मुताबिक ये जीपीएस तकनीक लागू हो जाती है तो अगले पांच साल में टोल से होने वाली आय एक लाख 34 हजार करोड़ हो जाएगी.

Related posts

रेप पीड़िता ने लिखा पीएम को खत, आत्महत्या की मांगी इजाजत

Vijay Shrer

बंगाल में सबको फ्री लगेगा कोरोना का टीका, ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान

Aman Sharma

हैदराबाद की गेंदबाजी के आगे पंजाब हुआ पस्त, 13 रनों से दी मात

lucknow bureua