Breaking News यूपी

अलीगढ़ में यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं, करोड़ों के निवेश से बनेगा बस स्टैंड

अलीगढ़ में यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं, करोड़ों के निवेश से बनेगा बस स्टैंड

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी प्रशासन ने संभाली है। अब यहां आधुनिक तकनीक की मदद से बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा। निर्माण के लिए अनुमानित बजट के साथ-साथ अन्य तैयारियां शुरू हो गई हैं। जल्द ही जिले के लोगों को हाईटेक बस स्टैंड मिलेगा।

पीपी मॉडल पर सैटेलाइट बस स्टैंड का होगा निर्माण

अलीगढ़ जिले सारसौल के पास सैटेलाइट बस स्टैंड है, इसे अब पीपी मॉडल पर डिवेलप करने की तैयारी की जा रही है। यहां आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करें कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके पहले भी जाम जैसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए जिला प्रशासन ने कई प्रयोग किए। शहर के प्राइवेट बस स्टैंड को बाहर दूसरी जगह पर शिफ्ट कर दिया गया। इसके साथ ही बसों का संचालन इस तरीके से सुनिश्चित किया गया, जिससे लोगों को जाम का सामना ना करना पड़े।

दो करोड़ 62 लाख में बनेगा बस स्टैंड

आधुनिक सुविधाओं से लैस बस स्टैंड का निर्माण करने के लिए अनुमानित दो करोड़ 62 लाख रुपए खर्च होंगे। इसके लिए बजट भी पास हो गया है। आपको बता दें कि यहां से दिल्ली, नोएडा, हरिद्वार, ऋषिकेश, मेरठ, मुजफ्फरनगर, खुर्जा, बुलंदशहर जैसे कई जगहों के लिए बसों का संचालन होता है। भारी संख्या में यात्री यहां आते हैं। ऐसे में नए निर्माण कार्य से उन्हें काफी सुविधाएं मिलेगी।

Related posts

रैबार कार्यक्रम का दूसरा सत्र रहा पर्यावरण और पर्यटन के नाम

piyush shukla

Zika Virus: कानपुर में 6 ओर जीका वायरस संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 10

Rahul

पीएम मोदी की इस पहल से ‘बनारसी लंगड़ा’ को मिली नई पहचान, यूरोपीय देशों में दिखा असर

Shailendra Singh