featured देश

केजरीवाल को झटका, हाईकार्ट ने खारिज की केजरीवाल की याचिका

Kejriwal ji केजरीवाल को झटका, हाईकार्ट ने खारिज की केजरीवाल की याचिका

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मानहानि केस में झटका दिया है। कोर्ट ने निचली अदातल में चल रहे आपराधिक कार्यवाही पर से रोक लगाने से इनकार कर दिया है। आपको बता दें कि केजरीवाल नें उच्च न्यायलय में एक याचिका दायर की थी जिसमें उन्होने कहा था कि एक साथ दो मामले चलने से दिक्कत हो रही है इसलिए आपराधिक कार्यवाही पर रोक लगा दी जाए।
Kejriwal ji

आज कोर्ट ने कहा कि मजिस्ट्रेट कोर्ट में आपराधिक मामले के चलने से कोई समस्या नहीं है। यह जरुरी नही है कि दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि के मामले के कारण किसी दूसरे केस पर रोक लगा दी जाए। गौरतलब है कि गत जुलाई में हाईकोर्ट ने केजरीवाल के इस याचिका पर अपने फैसले को सुरक्षित रखा था।बता दें कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ आप के पांच अन्य नेताआंे के खिलाफ दोनो याचिकाएं वित्तमंत्री ने दायर की थी।

केजरीवाल द्वारा दायर किए गए याचिका के मुताबिक एक जैसे आरोपों पर आप के नेताओं के खिलाफ दो मामले दायर किए गए हैं, जिसके चलते निचली अदालत को इस मामले की सुनवाई पर रोक लगा देनी चाहिए। गौरतलब है कि वित्तमंत्री अरुण जेटली के ऊपर आप के  कुछ लोगों का आरोप था कि उन्होने डीडीसीए में कथित तौर से करप्शन किया है जिसको जेटली ने सिरे से खारिज करते हुए केजरीवाल सहित आप के पांच और नेताओं पर मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया था।

 

Related posts

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करना हमारी प्रथम प्राथमिकता है : सीएम त्रिवेन्द्र सिंह

piyush shukla

समाजवादी परिवार में फिर से दो फाड़, शिवपाल ने किया कोविंद के समर्थन का ऐलान

Pradeep sharma

Mann Ki Baat: साल 2022 का आखिरी मन की बात कार्यक्रम आज, पीएम मोदी करेंगे संबोधित

Rahul