Breaking News featured देश

दिल्ली में अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट-कलर कोड स्टिकर जरूरी, नहीं तो कट सकता है 5500 का चालान

17328140 c948 460a 8159 7186097bd24a दिल्ली में अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट-कलर कोड स्टिकर जरूरी, नहीं तो कट सकता है 5500 का चालान

नई दिल्ली। देश में यातायात साधनों का उपयोग बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते गाड़ी खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। गाड़ियों के बढ़ती संख्या में साथ सरकार द्वारा आए दिन नियमों में बदलते होते रहते हैं। इसी बीच अब फिर दिल्ली सरकार द्वारा गाड़ी की नबंर प्लेट के नियमों में बदलाव किया गया है। बताते चलें कि अगर आपके पास दिल्ली रजिस्ट्रेशन की गाड़ी है और उस पर अगर एचएसआरपी यानी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और कलर कोड स्टिकर नहीं है तो मुश्किल में पड़ सकते हैं। दिल्ली सरकार ने इसकी जांच के लिए आज से अभियान की शुरुआत की है। 1 अप्रैल, 2019 से पहले रजिस्टर्ड व्हिकल्स में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और कलर कोड स्टिकर होना अनिवार्य है।

जानें किन गाड़ियों के लिए होगा यह अभियान-

बता दें कि दिल्ली में रजिस्टर हर गाड़ी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और कलर कोड स्टिकर जरूरी है। इसी को सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली परिवहन निगम ने आज से एक अभियान चलाया है जिसमें यह जांच की जाएगी कि गाडियों पर हाई सिक्‍योरिटी रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट (HSRP) और कलर कोड स्टिकर है या नहीं। इसके लिए चालान भी कट सकता है। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाने पर 5500 हजार रुपये के चालान का प्रावधान है। विभाग के एक वरिष्ठ आधिकारी ने कहा कि हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्‍लेट और रंगीन स्‍टीकर की जांच के लिए 9 टीमों को तैनात किया गया है। यह अभियान शुरू में केवल फोर व्हिलर्स के लिए होगा। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट एक खास तरह की नंबर प्लेट है। इस नंबर प्लेट पर गाड़ी का नंबर एंबोइज्ड यानी उभरा हुआ होता है। वहीं नंबर प्लेट पर खास तरह की तकनीक से स्टांप कलर होता है जिसे मिटाया नहीं जा सकता है। इसके साथ ही एक खास लेजर कोडेड नंबर होता है और होलोग्राम भी है। लेजर कोड के जरिए उस गाड़ी की सरकारी जानकारी जुड़ी होती है, जैसे गाड़ी का इंजन और चेसिस नंबर, मालिक का नाम और पता और साथ ही गाड़ी की रजिस्ट्रेशन की जानकारी।

कलर कोड स्टिकर इसलिए हैं खास-

वहीं गाड़ी के लिए कलर कोड स्टिकर इसलिए खास है कि इससे ये पता चलेगा की आपकी गाड़ी कौन से फ्यूल से चलती है। नीला रंग मतलब पेट्रोल या सीएनजी। अगर नीले रंग के साथ हरे रंग की पट्टी है तो बीएस 6 है। हरे रंग की पट्टी नहीं है तो बीएस 4 या बीएस 3 है। इसके साथ ही दूसरे रंग नारंगी का मतलब डीजल कार है। अगर नारंगी रंग के साथ हरे रंग की पट्टी है तो बीएस 6 है। हरे रंग की पट्टी नहीं है तो बीएस 4 या बीएस 3 है। वहीं स्लेटी या ग्रे रंग मतलब इलेक्ट्रिक कार। वहीं इस नंबर प्लेट को लगाने का खास तरीका है और लगने के बाद इसे निकालना मुश्किल है।

 

Related posts

भारत से दुश्मनी पालना नेपाल को पड़ा भारी, पीएम पद से इस्तीफा देंगे ओली..

Mamta Gautam

Budget 2023:1 फरवरी 2023 को चौथा बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Rahul

ड्रग कनेक्शन पर NCB की रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी

Samar Khan