featured मध्यप्रदेश

एक मां को बेटे से मिलाने के लिए रात को खोला गया हाईकोर्ट, जाने क्या है मामला

मध्यप्रदेश एक मां को बेटे से मिलाने के लिए रात को खोला गया हाईकोर्ट, जाने क्या है मामला

नई दिल्ली। आमतौर पर बड़ी घटनाओं को लेकर न्यायालय के रात के समय खुलने के वाकये तो पहले भी सामने आए हैं। मगर मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक बेटे को मां से मिलने के लिए रात को न्यायालय खुला। मामला सागर के केंद्रीय जेल का है, यहां भोपाल का एक परिवार बंद है। जेल भेजी गई महिला का चार साल का बच्चा बुधवार की रात को अपनी मां से मिलने के लिए काफी रोया। रात तक वह जेल परिसर में ही बैठा रोता रहा। 

बता दें कि जेल में बंद महिला के परिजन रहमान अली ने अधिकारियों को बताया कि चार साल का बच्चा अपनी मां से मिलने के लिए तड़प रहा है। जेल अधिकारियों ने अपनी मजबूरी बताई कि बच्चे की मां से मुलाकात संभव नहीं है। बताया गया है कि इस पूरे घटनाक्रम से जेलर नागेंद्र सिंह चौधरी ने अधीक्षक संतोष सिंह सोलंकी को अवगत कराया।

वहीं सोलंकी ने इस स्थिति से विशेष न्यायाधीश डी.के. नागले को अवगत कराया. नागले ने बच्चे की मां की तरफ से एक आवेदन न्यायालय में देने को कहा। न्यायाधीश रात साढ़े आठ बजे न्यायालय पहुंचे, उन्हें महिला आफरीन की तरफ से आवेदन दिया गया। इस पर न्यायाधीश ने बच्चे को जेल में दाखिल करने की अनुमति दी। जेल अधीक्षक सोलंकी ने संवाददाताओं से कहा, “मेरे नौकरी काल में यह पहला ऐसा मौका आया है। जिसमें रात में कोर्ट खुलवाने के लिए आवेदन किया गया। न्यायालय ने अपनी सर्वोच्च कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया और मासूम को उसकी मां से मिलाया।

Related posts

UP News: योगी सरकार के गैर सरकारी मदरसों के सर्वेक्षण कराने के फैसला पर दिल्ली में हो रही है बैठक

Rahul

Good News: आपकी विंटेज कार अब नहीं बनेगी कबाड़, IIT Dehli की तकनीक से दौड़ती रहेगी सड़क पर

Pradeep Tiwari

जम्‍मू कश्‍मीरः राज्‍यपाल के सलाहकार के.विजय कुमार ने केन्‍द्रीय मंत्री डाक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह से मुलाकात की

mahesh yadav