featured यूपी

महिला वकील का अपहरण कर बदमाशों ने मांगी 1 करोड़ की फिरौती, पुलिस ने दबोचा

महिला वकील का अपहरण कर बदमाशों ने मांगी 1 करोड़ की फिरौती, पुलिस ने दबोचा

लखनऊ: पुलिस को शिकायत मिली थी कि 6 जून को हाई कोर्ट के वकील की पत्नी का अपहरण हो गया था। फोन पर उससे 1 करोड़ रुपए की फिरौती भी मांगी गई थी। जानकारी होने पर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस और उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने कड़ी मशक्कत कर मंगलवार की रात मोहनलाल गंज से महिला को सुरक्षित बचा लिया है। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि अपहरण में शामिल 9 आरोपी फरार हैं।

हाई कोर्ट के वकील अनुराग शुक्ला की पत्नी प्रीति सुशांत गोल्फ सिटी के सेलिब्रिटी ग्रीन्स में रहते हैं। उनकी पत्नी भी एक वकील है। बीते रविवार की शाम को वह टहलने निकली थी। तभी कुछ बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया। थोड़ी देर बाद महिला के प्रति अनुराग के मोबाइल पर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई। यही नहीं बदमाशों ने यह भी धमकी दी कि पुलिस से अगर शिकायत की तो उनकी पत्नी की जान भी जा सकती है। लेकिन अनुराग बदमाशों की इस धमकी से डरे नहीं और उन्होंने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दे दी।

जानकारी लगते ही पुलिस सक्रिय हो गई और तीन टीमें बनाकर हर एक लोकेशन में छापेमारी की। मंगलवार की देर रात मोहनलाल गंज थाना क्षेत्र के हरिकंश गढ़ी में पुलिस ने एक घर में छापेमारी की। पुलिस के जवानों ने उस मकान को चारों तरफ से घेर लिया। नाइट विजन डिवाइस की मदद से जब खिड़की के अंदर झांक आ गया तो एक महिला के हाथ पांव बंधे हुए नजर आई। पुलिस और एसटीएफ की टीम ने एक साथ घर के अंदर छलांग लगाई और कमरे के बाहर में एक युवक मिला जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और कमरे के अंदर महिला प्रीति शुक्ला को सकुशल बचा लिया।

वहीं पकड़े गए युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उसने अपना नाम संतोष चौबे उर्फ सूर्या बताया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक गाजीपुर का रहने वाला है। वर्तमान में वह हरिकंशगढ़ी में ही रहता है, उसके साथ 9 लोग हैं जो कि अभी फरार हैं।

Related posts

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर सरकार का फोकस

Shailendra Singh

अनुप्रिया पटेल ने की जातीय जनगणना की मांग

Shailendra Singh

शहीद मंदीप की अंत्येष्टि आज, गांव में नहीं मनेगी दिवाली

Rahul srivastava