featured देश

सीएम केजरीवाल पर हाई कोर्ट ने लगाया 10 हजार रुपए का जुर्माना

high court, ram jethmalini, hc fine, cm arvind kejriwal, maanhani case

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। अब तो हाई कोर्ट द्वारा उनपर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की तरफ से सीएम केजरीवाल के खिलाफ दायर मानहानि केस में दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल के वकील से अरुण जेटली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल ना करने के लिए कहा है। हाई कोर्ट द्वारा यह निर्देश मानहानि केस में दिया गया है।

high court, ram jethmalini, hc fine, cm arvind kejriwal, maanhani case
delhi cm

मानहानि केस में सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली से सवाल पूछे जाने के दौरान गलत शब्दों का इस्तेमाल ना करने के लिए कहा है। हाई कोर्ट का कहना है कि कानून के दायरे में रहकर ही उनसे सवाल किए जाए। लेकिन अब इस मामले में एक नया मोड आ गया है। केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी अब इस केस से खुद ही पीछे हट गए हैं। वकील राम जेठमलानी ने केजरीवाल पर झूठ बोलने का आरोप लगाय है। वही हाईकोर्ट ने सीएम केजरीवाल पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करने पर अरुण जेटली की तरफ से दायर मानहानि के मुकदमें में जवाब दाखिल ना करने पर यह जुर्माना लगाया गया है।

हाईकोर्ट द्वारा सीएम केजरीवाल को कहा गया है कि सुनवाई के दौरान केंद्रीय मंत्री से आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल ना किया जाए। हाईकोर्ट का कहना है कि किसी भी हाल में कानून की गरिमा को बरकरार रखना होगा। गौरतलब है कि संबंधित मामले में केजरीवाल द्वारा कहा गया था कि उन्होंने वकील राम जेठमलानी को किसी भी प्रकार का गलत शब्द इस्तेमाल करने के लिए नहीं कहा है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री की तरफ से मांग की गई थी कि संबंधित केस में सही तरह से बयान दर्ज कराए जाएं।

Related posts

उत्तर प्रदेश में लगातार जारी है रैलियों का महाकुंभ, आजमगढ़ में गरजेंगे अमित शाह तो गोरखपुर में रैली करेंगे अखिलेश

Neetu Rajbhar

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए 3 टेस्ट मैच होते तो और अच्छा होता-कपिल देव

Shailendra Singh

Bihar Politics: नीतीश कुमार बने सीएम, तेजस्वी ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

Nitin Gupta