यूपी

मेरठ: हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर मेरठ में वकीलों ने किया चक्का जाम

Meerut2 मेरठ: हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर मेरठ में वकीलों ने किया चक्का जाम

मेरठ। हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने विभिन्न संगठनों को साथ लेकर बेगम पुल पर चक्का जाम किया। पश्चिम उत्तर प्रदेश में लम्बे समय से हाईकोर्ट की एक और बेंच खोलने को लेकर वकील आंदोलन पर हैं। इसके पहले भी कई बार धरना प्रदर्शन किया जा चुका।

meerut1

आज शुक्रवार को मेरठ अधिवक्ताओं ने हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर बेगम पुल पर चक्का जाम कर दिया केंद्रीय संघर्ष समिति संस्थापना हाई कोर्ट बेंच के चेयरमैन गजेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने व्यापारी संगठन, ट्रांसपोर्ट नगर एसोसिएशन आदि जैसे विभिन्न संगठनों को साथ लेकर पी एल शर्मा रोड से जलूस निकालते हुए बेगम पुल पर चक्का जाम कर दिया । जिस कारण जाम हटाने को लेकर अधिवक्ताओं की पुलिस प्रशासन से हल्की झड़प भी हुई ।हालांकि इस दौरान उन्होंने एंबुलेंस को थोड़ी सी थोडी ढिल भी दे ऱखी थी।

meerut2

आज के इस प्रदर्शन के बारे में वकीलों ने शासन को बताया था। लेकिन शासन की ओर से कोई उचित आश्वासन ना मिलने पर सड़कों पर उतर पड़े वकील। इसके बाद वकीलों ने केन्द्र सरकार से बेंच की मांग को लेकर डीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा है।

rahul-gaupta(राहुल गुप्ता, संवाददाता)

Related posts

सुबह से नामांकन के लिए आने लगे प्रत्याशी, कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन

Aditya Mishra

मेरठ: इनामी हिस्ट्रीशीटर पर गिरेगी गाज, जब्त हुई सवा करोड़ की संपत्ति

Aditya Mishra

यूपी चुनाव: भाजपा की नई पोस्टर गर्ल बनी अपर्णा यादव और संघमित्रा मौर्य

Neetu Rajbhar