Breaking News featured उत्तराखंड

उत्तराखंड में अगले 48 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

High alert uttarakhand 1 उत्तराखंड में अगले 48 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में आने वाले 48 घंटों में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही तूफान और ओलावृष्टि की भी संभावना है। मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है। इस सन्दर्भ में उत्तराखंड सरकार को भी संकेत दिए हैं। विभाग का मानना है कि मंगलवार शाम से अगले 48 घंटों में 2000 मीटर से अधिक ऊंचाई के इलाकों में तूफान और ओला वृष्टि हो सकती है।

High alert uttarakhand 1 उत्तराखंड में अगले 48 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

सरकार की ओर से जारी सूचना के अनुसार मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर मुख्य सचिव एस. रामास्वामी ने आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव को निर्देशित करते हुए सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने का आदेश जारी किया है। मौसम विभाग ने खासकर पिथौरागढ़, नैनीताल, रूद्रप्रयाग और चमोली जिलों भारी बारिश के अलावा अन्य भागों में मध्यम से हल्की बारिश होने की आशंका व्यक्त की है।

इसके साथ ही अगले 48 घंटे में बारिश तूफान और ओलावृष्टि के साथ 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने की भी संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर 2000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है।

Related posts

सिब्बल के बाद गुलाव नबी ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- फाइव स्टार होटलों में बैठकर चुनाव नहीं लड़ सकते

Trinath Mishra

दिल्ली के मायापुरी फेस-2 में फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 17 गाड़ियां

Neetu Rajbhar

जानिए कौन है मौलाना फजलुर रहमान जिनसे डरी पाकिस्तान सरकार

Rani Naqvi