featured देश

जानिए सुषमा ने पाक लड़की से क्या किया वादा

Sushma swaraj जानिए सुषमा ने पाक लड़की से क्या किया वादा

नई दिल्ली। 12वीं में 96 पर्सेंट मार्क्स लाने वाली पाकिस्तानी विस्थापित मशाल माहेश्वरी की आज तक पर खबर दिखाए जाने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस मामले पर संज्ञान लिया है। जयपुर में रहने वाली इस लड़की मशाल माहेश्वरी को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तरफ से बड़ी राहत मिली है। सुषमा ने ट्वीट कर कहा, ‘मेरी बच्ची निराश होने की जरूरत नहीं है। मैं मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के तुम्हारे मामले को निजी तौर पर देखूंगी।

बता दें कि मशाल के 12वीं की परीक्षा में विज्ञान विषय में 91 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। लेकिन जब मेडिकल का फॉर्म भरना चाहा तो उसकी पाक नागरिकता उसके आड़े आ रही है।

मशाल के माता-पिता दोनों पाकिस्तान के हैदराबाद में डॉक्टर थे। तीन लाख रुपये महीने की कमाई थी, लेकिन एक दिन इनके अपहरण की कोशिश की गई. किसी तरह वहां से बच निकले और फिर बच्चों के भविष्य के लिए धार्मिक वीजा लेकर पाकिस्तान से भागकर जयपुर आ गए.मशाल ने 10वीं तक का पढ़ाई पाकिस्तान में की है।

Related posts

माल्या के आलीशान बंगले की नीलामी आज

Rahul srivastava

CBSE ने परीक्षा के पैर्टन में बड़ा बदलाव, विस्तार में जानें क्या विद्यार्थियों को मिलेगी छूट

Trinath Mishra

नियोजित शिक्षकों की बड़ी जीत, हाईकोर्ट ने दिया ”समान काम समान वेतन” का अधिकार

Breaking News