Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

आज रात उत्तराखंड में आ सकता है तूफान, आपदा में इन नंबरों पर कॉल करके पा सकते हैं मदद

weather bureau आज रात उत्तराखंड में आ सकता है तूफान, आपदा में इन नंबरों पर कॉल करके पा सकते हैं मदद

कल देर रात आए तूफान के बाद मौसम विभाग ने उत्तराखंड में एक बार फिर से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है मौसम विभाग ने कहा है कि भले ही देर रात में पूर्व अनुमान के अनुसार तेज हवा और बारिश हुई हो लेकिन अभी भी लोगों को तेज बारिश और आंधी तूफान से दो-चार होना पड़ सकता है।

 

weather bureau आज रात उत्तराखंड में आ सकता है तूफान, आपदा में इन नंबरों पर कॉल करके पा सकते हैं मदद
प्रतीकात्मक तस्वीर

 

ऐसे में यदि आप किसी मुसीबत में फंस जाएं, या ऐसी स्थिति में कुछ भी समझ ना आ रहा हो, तो आप नीचे मौजूद लिस्ट में दिए गए नंबरों पर कॉल करके मदद मांग सकते हैं। आपको बता दें कि यह लिस्ट उत्तराखंड के जिलों के अनुसार दी गई है। जिसमें उस जिले के कंट्रोल रूम और उनके अधिकारियों के नंबर मौजूद हैं। जिन्हें आप कॉल करके मदद मांग सकते हैं।

 

WhatsApp Image 2018 05 08 at 4.28.39 PM आज रात उत्तराखंड में आ सकता है तूफान, आपदा में इन नंबरों पर कॉल करके पा सकते हैं मदद

 

 

बता दें कि मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि उत्तराखंड के कई इलाकों में कल दोपहर तक मौसम इसी तरह से बना रहेगा और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है निदेशक मौसम की मानें तो पहले ही यह बता दिया गया था कि कल दिन में जो तूफान था वह राजस्थान और पाकिस्तान की सीमाओं में था लिहाजा 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा था मौसम विभाग का कहना है कि रात 1:30 बजे तूफान उत्तराखंड में आया था हालांकि उससे ज्यादा नुकसान की खबरें नहीं है लेकिन अभी भी प्रदेश के कई इलाकों में तेज आंधी तूफान और बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावनाएं हैं।

मौसम विभाग ने किया अलर्ट,आज रात फिर आ सकता है तूफ़ान

 

मौसम विभाग का कहना है कि कल दोपहर तक प्रदेश के कई इलाकों में इसी तरह से मौसम बना रहेगा लिहाजा लोग घरों से आंधी तूफान और तेज बारिश के वक्त ना निकले वही चार धाम यात्रा को लेकर मौसम वैज्ञानिक मान रहे हैं कि आज शाम भी कई ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और बारिश होगी लिहाजा यात्री अपना ध्यान रखें।

 

गौरतलब है कि खराब मौसम के चलते हवाई यात्रा रोक दी गईं हैं, इस वजह से भारी संख्या में श्रद्धालू केदारनाथ और बद्रीनाथ में फंस गए हैं। केदारनाथ में लगातार बारिश और बर्फबारी के चलते तीन ईंच से अधिक बर्फ जम गई है। सोमवार को केदारनाथ में सुबह से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। सुबह 10 बजे के बाद शुरू हुई बारिश और बर्फबारी करीब साढ़े पांच घंटे तक जारी रहा। मौसम खराब होने बावजूद बाबा केदार के भक्तों के उत्साह में कमी नहीं आई। श्रद्धालु बरसाती ओढ़कर अपनी बारी का इंतजार करते रहे।

Related posts

यूपी का चुनावी रण भाग-2

piyush shukla

राजस्थान के लिए करो या मरो की स्थिति!, जयपुर में पंजाब से भिड़ेगी

lucknow bureua

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित सांसदों के साथ की बैठक

bharatkhabar