Breaking News featured मनोरंजन

ये रहा सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी का कार्ड, हर फंक्शन में होगा डिफरेंट ड्रेस कोड

Master 1 ये रहा सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी का कार्ड, हर फंक्शन में होगा डिफरेंट ड्रेस कोड

अनिल कपूर की लाडली सोनम कपूर और आनंद आहूजा 8 मई को शादी करने वाले हैं। कल (बुधवार) ही दोंनों के परिवारों ने ऑफिशियल स्टेटमेंट देकर, दोंनों की शादी की खबरों पर कंफर्मेशन की मुहर लगा दी है। कंफर्मेशन की मुहर के एक दिन बाद सोनम और आनंद का शादी का इंविटेशन कार्ड भी सबके सामने आ गया है।

 

Master 1 ये रहा सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी का कार्ड, हर फंक्शन में होगा डिफरेंट ड्रेस कोड
Source: SpotBoye

 

इंविटेशन कार्ड के मुताबिक शादी के जश्‍न की शुरुआत 7 मई को मेहंदी की रस्‍म से होगी। कार्ड के मुताबिक, इस फंक्‍शन ड्रेस कोड वाइट शेड्स में होगा। ऐसे में जब यहां स‍िलेब्रिटीज की मौजूदगी होगी तो फंक्‍शन में और चार-चांद लग जाएंगे।

 

Master ये रहा सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी का कार्ड, हर फंक्शन में होगा डिफरेंट ड्रेस कोड
Source: SpotBoye

 

वहीं, शादी 8 मई को दोपहर के समय होगी। इस सेर‍िमनी में स‍िख ट्रडिशन को फॉलो क‍िया जाएगा। इस दिन गेस्‍ट से इंड‍ियन ट्रड‍िशनल आउटफ‍िट्स को पहनने के ल‍िए कहा गया है।

सोनम कपूर आठ मई को कर रही हैं शादी, यहां पढ़िए शादी की सारी डिटेल्स

8 मई की ही शाम को र‍िसेप्‍शन होगा ज‍िसमें बॉल‍िवुड की कई बड़ी हस्‍तियां श‍िरकत करेंगी और नए जोड़े को बधाई देंगी। यहां का ड्रेस कोड इंड‍ियन और वेस्‍टर्न फॉर्मल्‍स होगा।

 

Master 2 ये रहा सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी का कार्ड, हर फंक्शन में होगा डिफरेंट ड्रेस कोड
Source: SpotBoye

 

बता दें कि बुधवार को दोंनों परिवारों की तरफ से जारी किए गए स्टेटमेंट में कहा गया है, ”कपूर और आहूजा परिवार को सोनम और आनंद की शादी का अनाउंसमेंट करते हुए बेहद खुशी हो रही है। 8 मई को मुंबई में सोनम और आनंद की शादी होगी। ये एक बेहद निजी मामला है और हम आप सबसे रिक्वेस्ट करते हैं कि आप सब हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें। आपका प्यार और दुआएं हमारे इस खास मौके को और भी खास बनाएगा। शुक्रिया।”

 

Related posts

मनोहर लाल खट्टर ने लगाया पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर निम्न स्तर की राजनीति का आरोप

Rani Naqvi

यूपी में ध्वस्त कर देंगे शराब माफिया का नेटवर्क: आबकारी मंत्री

Pradeep Tiwari

ओपी राजभर ने साधा यूपी सरकार पर निशाना कहा, पैसे लेकर पुलिस कर रही है हत्याएं

mahesh yadav